scriptजल जीवन मिशन घोटाला: महेश जोशी की जमानत याचिका पर बहस पूरी, हाईकोर्ट में ED आज रखेगी अपना पक्ष | Jal Jeevan Mission scam: Argument on Mahesh Joshi bail plea completed, ED will present its side in High Court today | Patrika News
जयपुर

जल जीवन मिशन घोटाला: महेश जोशी की जमानत याचिका पर बहस पूरी, हाईकोर्ट में ED आज रखेगी अपना पक्ष

हाईकोर्ट में जल जीवन मिशन मामले में जमानत याचिका पर पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी की बहस पूरी हो गई। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बुधवार को पक्ष रखा जाएगा।

जयपुरAug 06, 2025 / 08:55 am

Anil Prajapat

Rajasthan-High-Court-Mahesh-Joshi

राजस्थान हाईकोर्ट व महेश जोशी। फोटो: पत्रिका

जयपुर। हाईकोर्ट में जल जीवन मिशन मामले में जमानत याचिका पर पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी की बहस पूरी हो गई। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बुधवार को पक्ष रखा जाएगा। जल जीवन मिशन मामले में गिरफ्तार जोशी की ओर से जमानत याचिका दायर की गई है, जिस पर मंगलवार को न्यायाधीश प्रवीर भटनागर ने सुनवाई की।
वरिष्ठ अधिवक्ता वी आर बाजवा व अधिवक्ता स्नेहदीप ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता को फंसाया गया। एसीबी में दर्ज मूल केस में याचिकाकर्ता का नाम नहीं है। याचिकाकर्ता को एक साल पहले नोटिस दिया और बिना परिस्थिति बदले याचिकाकर्ता को गिरफ्तार कर लिया।
ईडी याचिकाकर्ता पर 2.01 करोड रुपए प्राप्त करने का आरोप लगा रही है, जबकि ईडी के पास इस बारे में कोई साक्ष्य ही नहीं है। ईडी ने जोशी के बेटे की फर्म में 50 लाख रुपए का लेनदेन बता रही है।
जबकि यह राशि कंपनी ने लोन के तौर पर ली और उसे लौटाया भी जा चुका। इस राशि को लेकर सिविल केस भी लंबित है। अधीनस्थ अदालत ने इन तथ्यों के बावजूद याचिकाकर्ता को जमानत का लाभ नहीं दिया।

Hindi News / Jaipur / जल जीवन मिशन घोटाला: महेश जोशी की जमानत याचिका पर बहस पूरी, हाईकोर्ट में ED आज रखेगी अपना पक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो