दो दिन तनाव के बाद शांति
जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में पोस्टर लगाने को लेकर दो दिन तक चले तनाव के बाद रविवार को शांति रही। दुकानें सुबह बंद रही, जो दोपहर बाद खुल गई। इस दौरान पर्यटक हवामहल को निहारते हुए दिखाई दिए। मंदिर में घंटियां बज रही थी और लोग फूल-माला लेकर जाते दिखाई दिए। पुलिस ने एहतियात के तौर पर सादा वस्त्र में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
लोगों की भीड़ भी रही कम
परकोटा क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने कहा कि आतंकवाद को लेकर पूरा देश एक साथ है। स्थानीय निवासी पंकज ने बताया कि कुछ गलतफहमियों की वजह से स्थिति यहां खराब हो गई थी, लेकिन अब सब ठीक है। कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस ने काबू पा लिया। रामगंज सहित अन्य बाजारों में दुकानें खुली रही, लेकिन भीड़ कम रही।
दोपहर बाद खुली कुछ दुकानें
जौहरी बाजार, रामगंज, हल्दियों का रास्ता, घी वालों का रास्ता में रोजाना की अपेक्षा दुकानें कम खुलीं। पुरोहित जी कटला के अध्यक्ष कमल किशोर पीतल्या ने बताया कि आतंकी हमले के विरोध में स्वैच्छिक रूप से बंद को देखते हुए व्यापारियों ने सुबह के समय दुकानें बंद रखी, जो दोपहर बाद खोली। बंद की वजह से ग्राहकी भी कम रही।
देश के सभी समुदाय रखें प्रेम
सर्व समाज के लोगों ने अपील करते हुए कहा कि आतंक और आतंकवादियों के खिलाफ मिल कर लड़ें और दहशतगर्दों के इरादों को कामयाब नहीं होने दें। देश की अस्मिता, अखंडता और देश को तोड़ने वाली ताकतों का बहिष्कार करने और उनसे लड़ने का प्रण लें। साथ ही सभी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के लोग सौहार्द और प्रेम बनाए रखें।
आतंक के खिलाफ रहें एकजुट
सिख समाज के गुरुचरण सिंह ने कहा कि राजनीतिक लोगों को शहर का माहौल खराब नहीं करना चाहिए। आतंक के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। परशुराम सेना के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने कहा कि जयपुर की आबोहवा को शुद्ध बनाए रखने के लिए सभी संगठन और सर्व समाज को एक साथ आकर प्रयास करना है। पुलिस प्रशासन को माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटना होगा।
शहर में खराब नहीं होने देंगे माहौल
शहर नायब काजी सैयद अजगर अली ने कहा कि हम सब हिंदू ही हैं, क्योंकि हिंदुस्तान में रहते हैं। सभी का सनातन धर्म से ही उद्भव है, हम सब को एकजुट रहना है और विघटनकारी ताकतों से लड़ना है। फाइट फॉर राइट के अध्यक्ष सुनील उदेईया ने कहा कि जयपुर के माहौल को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं देंगे। जयपुर शहर पर्यटन का गढ़ है और विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं। शहर के कई लोगाें का इनसे रोजगार-व्यापार चलता है। यदि माहौल खराब किया गया तो सभी को नुकसान होगा।