दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मिली जानकारी कि मूल रूप से जोधपुर और वर्तमान में कालवाड़ रोड की रहने वाली 32 साल की महिला के साथ यह घटना हुई है। उसने रिपोर्ट में बताया कि पति सवेरे करीब दस बजे के आसपास काम पर जाते हैं और बाद में शाम को लौटते हैं।
दिन में अधिकतर समय वही घर पर अकेली रहती है। इस बीच कुछ दिन पहले सिलेंडर बुक करवाने के बाद सोहन लाल का युवक सिलेंडर डिलेवर करने के लिए आया था। उसने महिला को बातों में फंसाया और फिर दोनों में बातचीत होने लगी।
महिला का आरोप है कि सोहन लाल ने धमकाकर उसके साथ संबंध बनाए और किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। महिला का आरोप है कि सोहन अक्सर ऐसे समय आता जब पति घर पर नहीं होते थे। सिलेंडर डिलेवर करने के अलावा भी वह कई बार वैसे ही बातचीत करने के लिए आ जाता था।
उधर इस पूरे मामले में नया मोड तब आया जब एक दिन पति काम से जल्दी लौट आया। पति को कुछ शक हुआ तो पत्नी से पूछताछ की। तब जाकर पत्नी ने सारा मामला सामने रख दिया। पति की मदद से पत्नी अस्पताल पहुंची और उसके बाद अब रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने यौन शोषण समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।