scriptJaipur: अस्पताल पहुंचने से पहले जिंदगी की जंग हारा मरीज, सिस्टम की लापरवाही ने ली जान, जानें घटनाक्रम | Jaipur: Patient fighting for life could not reach hospital, carelessness of the system took his life, know the sequence of events | Patrika News
जयपुर

Jaipur: अस्पताल पहुंचने से पहले जिंदगी की जंग हारा मरीज, सिस्टम की लापरवाही ने ली जान, जानें घटनाक्रम

जयपुर में सिस्टम की लापरवाही ने सर्पदंश से पीड़ित एक युवक की जान ले ली। अस्पताल लाते वक्त अज्ञात वाहन की एंबुलेंस से हुई भिड़ंत में युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले सड़क पर ही मौत हो गई।

जयपुरAug 01, 2025 / 08:59 am

anand yadav

Negligence of the System: जयपुर के आगरा रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक को सर्पदंश के चलते इलाज के लिए जयपुर लाते वक्त एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके चलते अस्पताल पहुंचने में देरी के कारण युवक की सड़क पर ही मौत हो गई। वही एंबुलेंस सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सड़क हादसे से क्षेत्र में सुबह हड़कंप मच गया। घटना से सिस्टम की लापरवाही उजागर होने से लोगों में रोष है।

गलत दिशा से आया वाहन

कानोता पुलिस थाना इलाके में आगरा रोड पर मानगढ़ खोखावाला गांव के पास सर्पदंश से पीड़ित युवक को दौसा से जयपुर लाते वक्त गलत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन से एंबुलेंस की भिड़त हो गई। वाहन से भिड़ंत के बाद एंबुलेंस फुटपाथ पर चढ़ गई वहीं एंबुलेंस में सवार पेशेंट के अलावा 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सड़क हादसे में गई युवक की जान, पत्रिका फोटो

पुलिस और एंबुलेंस नहीं पहुंची

सर्पदंश से पीड़ित युवक की सड़क पर पड़े पड़े ही मौत हो गई वहीं एंबुलेंस में सवार उसके 4 अन्य परिजन गंभीर हालत में सड़क पर तड़पते रहे लेकिन समय पर दूसरी एंबुलेंस और थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके कारण सर्पदंश से पीड़ित युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।

खोखावाला कट बंद कर देने सेे बढ़ रहे हादसे

आगरा रोड पर खोखावाला कट बंद कर देने सेे वाहनों की आवाजाही गलत दिशा से होने के कारण सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को भी सूचित किया लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: अस्पताल पहुंचने से पहले जिंदगी की जंग हारा मरीज, सिस्टम की लापरवाही ने ली जान, जानें घटनाक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो