बता दें कि सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस साजिश के लिए उसने मध्यप्रदेश से अवैध हथियार मंगवाए थे। डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा के अनुसार, पुलिस टीम को सोशल मीडिया पर चल रही गर्मा-गर्मी की सूचना मिली थी।
सोशल मीडिया पर हुआ था विवाद
शुरुआती जांच में सामने आया कि एक नाबालिग लड़का और कालवाड़ का हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र सिंह सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए थे। विवाद इस हद तक बढ़ गया कि नाबालिग ने हिस्ट्रीशीटर को जान से मारने का मन बना लिया था।
एमपी से देशी कट्टा और कारतूस मंगवाया
पुलिस ने जब नाबालिग की गतिविधियों पर नजर रखी, तो पता चला कि उसने एमपी के तस्करों से तीन देशी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस मंगवाए हैं। सोमवार को जब वह हथियारों की डिलीवरी लेकर कालवाड़ की ओर जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
कालवाड़ एसएचओ ने क्या बताया
कालवाड़ एसएचओ कविता शर्मा ने बताया, नाबालिग से पूछताछ में सामने आया कि उसने सोशल मीडिया विवाद के बाद बदला लेने की नीयत से हथियार खरीदे थे। आरोपी के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत ओडिशा और जयपुर के श्याम नगर थाने में केस दर्ज हैं। फिलहाल, नाबालिग को निरूद्ध कर आगे की जांच की जा रही है।