Jaipur Bomb Blast Update : जयपुर बम ब्लास्ट के पीड़ितों के जख्म आज 17 साल बाद फिर ताजे हो गए। बरसों बाद भी वो खौफनाक मंजर याद कर पीड़ित परिवारों की आज भी रुलाई फूट पड़ती है। इस मौके पर सीएम भजनलाल ने कहीं बड़ी बात।
जयपुर•May 13, 2025 / 10:49 am•
Sanjay Kumar Srivastava
ये निशां चुभते हैं…फिर न दिखे ऐसा मंजर… : चांदपोल बाजार स्थित हनुमान मंदिर। यह वही जगह है जहां 13 मई 2008 को आतंकियों ने बम विस्फोट किया था। धमाके में कई जिंदगियां बिखर गई थीं। दूर-दूर तक खून के छींटें डरा रहे थे। बम से निकले छर्रे आस-पास धंस गए थे जिनके निशां आज भी भक्तों को चुभते हैं। मंदिर में आने वाला हर भक्त यही कहता है कि फिर न वैसा मंजर दिखे। धमाके करने वालों को ऐसी सजा मिले कि उनकी रूह तक कांप उठे। फोटो : दिनेश डाबी
Hindi News / Jaipur / जयपुर बम ब्लास्ट के पीड़ितों को आज फिर याद आया वो खौफनाक मंजर, सीएम भजनलाल ने कही बड़ी बात