India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। पाकिस्तान की ओर से रात में जैसलमेर से लेकर जम्मू तक कई इलाकों में ड्रोन व मिसाइलों से हमला किया गया। जिसके कारण लोग दहशत में आ गए। पूरे सरहदी इलाके में ब्लैक आउट कर दिया गया। राजस्थान की बात करें तो जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर व अन्य सरहदी इलाकों में पूरी रात लोग बैचेन रहें। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में भी लोगों ने पूरी रात दहशत में बिताई।
पत्रिका टीम ने जैसलमेर से लेकर जम्मू तक के हालात देखें। ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल दिखाई दिया। सरहदी इलाकों में आज पूरी तरह से बाजार नहीं खुले है। लोग सिर्फ जरूरत के काम से बाहर निकले हुए है। सुबह बाजारों में चहल-पहल दिखी। युवाओं में खासा जोश देखा जा रहा है। जो भारतीय सेना की त्वरित कार्रवाई पर गर्व करते नजर आ रहे है।
इधर प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रहीं है कि नियमों का पालन करें। रात के समय ब्लैक आउट के दौरान घरों में लाइट्स बंद रखें। हालांकि जैसलमेर व अन्य सरहदी इलाकों में पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले को भारतीय सेना ने विफल कर दिया था। ऐसे में लोग इस बात को लेकर खुश भी है कि वह सुरक्षित है। सेना के अलर्ट मोड को देखते हुए लोगों में विश्वास है कि उन्हें जनहानी का खतरा नहीं है। लोगों को सेना पर पूरा भरोसा है।
इधर पत्रिका की टीम ने जम्मू कश्मीर के हालात भी देखें है। जम्मू से पत्रिका से आरजे नीतीश शर्मा ने बताया कि वह इस समय जम्मू शहर में मौजूद है। रातभर धमाकों के बीच लोग खौफ में रहे। शहर के उपर से रॉकेट जाते दिख रहे थे। ऐसे में लोग पूरी रात डरे हुए रहे। अब सुबह भी बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है।
जिन लोगों के रिश्तेदार पंजाब, हिमाचल व अन्य राज्यों में है। वह अपने रिश्तेदारों के पास जा रहे है। ऐसे में बहुत से लोग जम्मू से बाहर दूसरे राज्यों के लिए निकल रहे है। ताकी युद्ध जैसी भयावह स्थिति से बचा जा सके। इधर जो लोग जम्मू में है, दूसरी जगह नहीं जा सकते है। वह अपने परिवार के भविष्य को लेकर चिंतित है। उन्हें चिंता है कि अगर युद्ध बढ़ा तो उसका कितना घातक असर होगा।
यह भी पढ़ेंIndia-Pakistan War के बीच बड़ी खबर, जयपुर में IPL मैच को किया स्थगित, अब 16 मई को नहीं होगा मुकाबलावहीं शोपियां से पत्रिका के आरजे मुर्सल ने बताया कि स्थानीय लोगों के बीच युद्ध जैसी स्थिति को लेकर डर का माहौल है। लोगों ने घरों में राशन जमा करना शुरू कर दिया है, खासकर चावल की भारी खरीदारी हो रही है। ताकि अगर हालात और बिगड़ते हैं तो खाने-पीने की दिक्कत न हो। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक चावल, आटा, दाल और गैस सिलेंडर जैसी जरूरी वस्तुएं ज्यादा मात्रा में खरीद रहे हैं।
इस समय जम्मू-कश्मीर के अधिकांश शहरों और कस्बों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग घरों में हैं और किसी अनहोनी की आशंका के चलते घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। प्रशासन और सेना दोनों मिलकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं और स्थिति को नियंत्रण में रखने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।
सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियाँ घोषित कर दी हैं। साथ ही सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं और उन्हें ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।