Rain Alert: राजस्थान के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। जिससे भरतपुर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में जमीन जमीदोंज हो गए। भरतपुर के भुसावर क्षेत्र के बौराज गांव में मकान गिरने से सो रहे बुजुर्ग दंपती की दबकर मौत हो गई। मौसम विभाग केंद्र ने 3 से 6 अगस्त तक उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में कहीं कहीं हल्की-मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
हालांकि जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह के लिए बारिश की गतिविधियों में कमी होने का अनुमान जताया है।
मौसम अपडेट 2 अगस्त *🔷जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी, उत्तर-पूर्वी राज के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में कहीं कहीं हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।
भरतपुर में भारी बारिश के चलते ग्राम पंचायत दीवली के गांव बौराज में शुक्रवार देर रात मकान धराशायी हो गया। घर में सो रहे टुंडा राम मीणा (70) और उनकी पत्नी जग्गो देवी (60) पट्टियों के नीचे दब गए। तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू किया। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने दंपति को हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बीकानेर के नोखा में बारिश से दो मकान 30 फीट गहरे गड्ढे में धंस गए। घटना के बाद प्रशासन ने आस-पास के 7 मकानों को खाली कराया। वहीं, हनुमानगढ़ जिले में बारिश से मकान गिर गया।
इन जिलों में स्कूलों की छुट्टियां
जिला प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी के चलते 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर रखी है। जिनमें झालावाड़, बारां, टोंक, डीग, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, कोतपूतली-बहरोड़, हनुमानगढ़, कोटा शामिल हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग केंद्र ने 3 से 6 अगस्त तक उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, गंगापुरसिटी, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू और सीकर के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में कहीं कहीं हल्की-मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Heavy Rain: भरतपुर में भरभराकर गिरा मकान, बुजुर्ग दंपती की मौत; 3 से 6 अगस्त तक यहां भारी बारिश