
19 व 20 अगस्त को भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने चेतावनी दी है कि आगामी 19 अगस्त को राजस्थान के डूंगरपुर, सिरोही व उदयपुर जिले में अतिभारी बारिश की संभावना जताई है।इसके अलावा 20 अगस्त की बात की जाए तो उदयपुर, सिरोही जिले में अतिभारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
यहां बन रही है मौसमी ट्रप लाइन
मौसमी ट्रफ लाइन इस समय बीकानेर, कोटा, दमोह, बिलासपुर से होकर गुजर रही है और हवाओं के कारण दक्षिण ओडिशा, उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम-मध्य के आसपास के क्षेत्रों पर निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है।