Monsoon Rain: राजस्थान में अब शुरू हुई असली बारिश, रेगिस्तान में उफान पर नदियां, इन जिलों में मानसून मेहरबान
Monsoon Rain: राजस्थान में जमकर बारिश हो रही है। जलोर में कार बह गई, कोटा बैराज के गेट खुले और पोखरण में भी नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग ने अगले 5-6 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
Monsoon Rain: जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में बारिश ने ऐसा तांडव मचाया है कि लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जलौर जिले में एक कार नदी में बह गई, वहीं कोटा बैराज के 7 गेट खोलकर 50 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। दूसरी तरफ पोखरण में जहां, परमाणु बम का परीक्षण किया गया वहां की नदियां अब फुफकार मार रही हैं। मौमस विभाग ने लोगों के से बारिश के दौरान पानी से दूर रहने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग जयपुर ने अगले 5 से 6 दिनों के लिए पूरे राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 20 से अधिक जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच राजस्थान के कई जिलों में बारिश ने तबाही मचा रखी है। लोगों के घरों में पानी भर रहा है। पूरी की पूरी बस्तियां पानी में डूबी नजर आ रही हैं।
पोखरण में 2 घंटो में 118 एमएम बारिश हुई है, जिसके बाद गली-मोहल्लों में पानी भर गया है। इसके अलावा तोलबेरा और बिलिया नदी उफान पर हैं। डिस्कॉम कार्यालय व जीएसएस में पानी भर गया है। पूरे राजस्थान से जिस तरह की तस्वीरें आ रही हैं, वो चौंकाने वाली हैं। क्योंकि इस बार मौसम विभाग ने सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान लगाया है। कुछ ऐसी ही तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।
गुरुवार को जलोर जिले में हुई तेज बारिश के बाद भीनमाला इलाके में कई नदियां उफान मारने लगी। इस बीच बुधवार को सागी नदी में एक कार बह गई, गनीमत रही को ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया गया। पानी में बहने से पहले कार में बैठे अन्य लोग उतर गए थे।
मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते गांधी सागर के तीन सलूज गेट शुक्रवार को फिल खोले गए। इसके अलावा राणाप्रताप सागर और जवाहर सागर बांध के भी गेट खोलने पड़े। चंबल के तीनों बांध के गेट खोलकर 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसके बाद प्रशासन ने निचली बस्तियों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।
धौलपुर में भी जमकर बारिश हो रही है, जिसके बाद केंद्रीय नर्सरी में पानी भर गया है। पौधों को बचाने के लिए दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। अलवर में भी जमकर बारिश हुई है, जिसकी वजह से लोगों को अंतिम संस्कार करने में परेशानी खड़ी हो गई है। क्योंकि श्मशान घाट पर पूरी तरह से कीचड़ हो गया है।
हाड़ौती में भी जमकर बारिश हो रही है। कई जिलों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कॉलोनियों में बाढ़ जैसै हालात हैं। कोटा में भी जमकर बारिश हुई है। लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है। कई बस्तियां पूरी तरह से जलमग्न हैं। लोग अपने घरों से जरूरी सामान निकालते नजर आए।
झालावाड़ में मूसलाधार बारिश होने से खेत जलमग्न हो गए। नदियां ऊफान पर होने से कई रास्ते अवरूद्ध हो गए। आहू व कालीसिंध नदी के उफान पर होने से गागरोन ग्राम पंचायत का झालावाड़ मुख्यालय से संपर्क कट गया। ऐसे में प्रसूता को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया गया। बारां में भी बांणगंगा नदी उफान पर है।
त्रिवेणी नदी भी उफान पर है, ऐसे में बीसलपुर बांध भी तेजी से भर रहा है। पिछले दो दिनों में बांध का जलस्तर काफी बढ़ गया है। अगर ऐसे ही पानी आता रहा तो बीसलपुर बांध के भी गेट खोलने पड़ सकते हैं। 20 घंटे के भीतर 70 सेमी बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़ गया है।
इसी तरह से लगभग पूरे राजस्थान में तेज बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर, सीकर, दौसा समेत कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।