scriptRajasthan Rain: राजस्थान में यहां से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन, 5 दिन इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट | Rain Alert Monsoon trough line passing through Ganganagar in Rajasthan, heavy rain alert in these districts for 5 days | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rain: राजस्थान में यहां से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन, 5 दिन इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में जुलाई की शुरुआत के साथ ही मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। जानें आज से अगले 5 दिन तक कहां-कहां भारी बारिश होगी?

जयपुरJul 01, 2025 / 05:44 pm

Anil Prajapat

Rain-Alert-7

राजस्थान के धौलपुर और अलवर में भारी बारिश। फोटो: पत्रिका

Rajasthan Rain Alert: जयपुर। राजस्थान में जुलाई की शुरुआत के साथ ही मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पूर्वी भारत के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज परिसंचरण के रूप में परिवर्तित हो चुका है। ऐसे में आज से अगले 5 दिन तक प्रदेशभर में अधिकतर जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

संबंधित खबरें

मानसून की ट्रफ लाइन आज श्रीगंगानगर और रोहतक से होकर गुजर रही है। ऐसे में आज प्रदेश के 32 जिलों में जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिनमें से 5 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अलवर में सुबह करीब 4 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर में जनजीवन थमा रहा। अलवर शहर और आसपास के इलाकों में 4 घंटे में 3 इंच से ज्यादा बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें दरिया बन गई और कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया।

धौलपुर के बाड़ी में हुई सबसे ज्यादा बारिश

धौलपुर जिले में भी देर रात तेज बारिश हुई। जिससे नेशनल हाईवे-123 की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से कट गई। धौलपुर में बारिश के चलते घरों, दुकानों में पानी भर गया। वहीं, सड़कें दरिया बन गई।
Rain Alert
पिछले 24 घंटे की बात करें तो धौलपुर के बाड़ी में सर्वाधिक 158 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अलवर, करौली, सिरोही, भरतपुर, कोटा, बांसवाड़ा सहित कई जिलों में कहीं अधिक और कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

अलवर में 4 घंटे तक मूसलाधार बारिश, सड़कें जलमग्न, प्रशासन के दावों की खुली पोल

आज से 5 दिन तक इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Rain Alert
1 जुलाई: बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और कोटा में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अजमेर, झालावाड़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर और टोंक में भारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, सीकर, सीरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Rain Alert
2 जुलाई: बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, सीरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Rain Alert
3 जुलाई: मौसम विभाग ने राजसमंद और सिरोही में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां टूटा 36 साल पुराना रिकॉर्ड, एक ही दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश

Rain Alert
4 जुलाई: भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, सवाईमाधोपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सीरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Rain Alert
5 जुलाई: अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सीरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain: राजस्थान में यहां से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन, 5 दिन इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो