धौलपुर में स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित
मौसम विभाग जयपुर की ओर से 28 से 30 जुलाई तक धौलपुर जिले में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। चेतावनी के चलते जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं जिले के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अति भारी वर्षा से बचाव एवं स्वास्थ्य के मध्येनजर रखते हुए अवकाश घोषित किया गया है।
दौसा में रात को 6 इंच से अधिक बारिश
दौसा जिला मुख्यालय पर शुक्रवार रात करीब डेढ़ से तीन बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। इससे पूरा शहर पानी-पानी हो गया। सड़कों पर दरिया की तरह पानी बहा। घरों-दुकानों व तलघरों में पानी भर गया। निचले इलाके जलमग्न हो गए। लोग रातभर घरों से पानी निकालने में जुटे रहे। जल संसाधन विभाग के अनुसार शहर में 6 इंच से अधिक (158 एमएम) बारिश दर्ज की गई।
सीकर में बदला मौसम का मिजाज, जिले भर में बारिश
एक सप्ताह से गर्मी और उमस के बाद कम दबाव के क्षेत्र ने शेखावाटी अंचल में मौसम को बदल दिया। मौसम बदलने के साथ ही अलसुबह जिलेभर में जमकर बारिश हुई। तेज बारिश का दौर करीब 25 मिनट तक चला। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश जारी रही। जिले में सुबह आठ बजे तक सर्वाधिक करीब दो इंच बारिश नीमकाथाना में हुई। पाटन में 35 मिमी, धोद में 41 मिमी, लक्ष्मणगढ़ में 42 मिमी, लोसल में 33 मिमी, श्रीमाधोपुर में 33 मिमी, पलसाना में 32 मिमी, दांतारामगढ़ में 24 मिमी शहर में 11 मिमी, खंडेला में 16 मिमी, सीकर ग्रामीण में 15 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।