मॉडल उत्तरकुंजी जारी, अभ्यर्थी 25 जुलाई तक ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
RPSC Model Answer Key: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत ग्रुप डी के विषय- जनरल स्ट्डीज, कोच- हॉकी, फुटबॉल, रेसलिंग तथा खो-खो की मॉडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इन विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 4 जुलाई 2025 को किया गया था। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तरकुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 25 जुलाई तक आपत्ति ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है।