scriptसीकर SP पर भड़के डोटासरा, पूछा- मर्डर नहीं किया तो 5 दिन की रिमांड क्यों? देखें वायरल VIDEO | Govind Singh Dotasara got angry at Sikar SP in case of arrest of NSUI District President | Patrika News
जयपुर

सीकर SP पर भड़के डोटासरा, पूछा- मर्डर नहीं किया तो 5 दिन की रिमांड क्यों? देखें वायरल VIDEO

Rajasthan Congress: राजस्थान की राजनीति में गुरुवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब कांग्रेस के बड़े नेता जयपुर में DGP मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।

जयपुरApr 24, 2025 / 08:25 pm

Nirmal Pareek

Govind Singh Dotasara

Govind Singh Dotasara

Rajasthan Congress: राजस्थान की राजनीति में गुरुवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब NSUI कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस के बड़े नेता जयपुर में DGP मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर SP पर हमला बोलते हुए पुलिस प्रशासन पर CMO के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। डोटासरा ने कार्यकर्ताओं की 5 दिन की रिमांड को छात्र आवाज़ दबाने की साजिश करार देते हुए कहा कि यह अति अब बर्दाश्त नहीं होगी।

संबंधित खबरें

सीकर SP पर डोटासरा का गुस्सा फूटा

गोविंद सिंह डोटासरा ने DGP ऑफिस में सीकर SP पर खुलकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि आप जुलूस निकाल रहे हो, कार्यकर्ताओं के परिवार को परेशान कर रहे हो, आप CMO से गाइड होकर चल रहे हो। अति हो गई है अब तो। आपसे कौन खुश होगा? आपको कौन DG लगाएगा? खांचे में लगाएंगे!
उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही छात्र आवाज़ को दबाने की साजिश है। NSUI कार्यकर्ता ने न तो किसी पर हमला किया, न अपराध किया, फिर 5 दिन की रिमांड की क्या ज़रूरत थी? पकड़ने का इतना ही शौक है तो पकड़ों न आतंकवादियों को।

यहां देखें वीडियो-


DGP से दो दौर की वार्ता, धरना समाप्त

बताते चलें कि करीब 1 घंटे तक चला धरना तब समाप्त हुआ जब DGP यूआर साहू ने डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को अपने चेंबर में वार्ता के लिए बुलाया। दो दौर की बातचीत के बाद गतिरोध खत्म हुआ। DGP ने आश्वासन दिया कि गिरफ्तार NSUI नेता ओपी नागा को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
धरने के बाद डोटासरा ने मीडिया से कहा कि DGP साहू ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। यह हमारी लोकतांत्रिक लड़ाई थी और हम इसे जारी रखेंगे।

कांग्रेस विधायकों की बड़ी भागीदारी

धरने में कांग्रेस के कई वरिष्ठ विधायक भी मौजूद रहे। इस दौरान राजेंद्र पारीक, मनोज मेघवाल, जाकिर हुसैन, अभिमन्यु पूनियां, हाकम अली खान, रफीक खान, विकास चौधरी, गणेश घोघरा, पूसाराम गोदारा, नरेंद्र बुडानिया, रोहित बोहरा, संजय जाटव, इंदिरा मीणा, प्रहलाद गुंजल और प्रशांत शर्मा शामिल थे।

NSUI कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी बना वजह

बताया जा रहा है कि इस धरने का मुख्य कारण सीकर में NSUI कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर है। तीन दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सीकर दौरे के दौरान NSUI जिला अध्यक्ष ओपी नागा ने सीकर संभाग की बहाली की मांग करते हुए काला झंडा दिखाया था। इस घटना के बाद पुलिस ने NSUI अध्यक्ष सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था।

Hindi News / Jaipur / सीकर SP पर भड़के डोटासरा, पूछा- मर्डर नहीं किया तो 5 दिन की रिमांड क्यों? देखें वायरल VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो