scriptE-Shram Card: श्रमिकों के लिए खुशखबरी, 6 से 8 मई तक निशुल्क शिविरों में बनेगा ई-श्रम कार्ड, यह मिलेगा फायदा | Good news for workers, e-shram card will be made in free camps from 6 to 8 May, | Patrika News
जयपुर

E-Shram Card: श्रमिकों के लिए खुशखबरी, 6 से 8 मई तक निशुल्क शिविरों में बनेगा ई-श्रम कार्ड, यह मिलेगा फायदा

Free Registration Camp: इन शिविरों में श्रमिकों का मौके पर ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर ई-श्रम कार्ड जारी किया जाएगा। यह कार्ड श्रमिकों को राज्य सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने में सहायक होगा।

जयपुरMay 05, 2025 / 09:47 am

rajesh dixit

Mahatma Jyotiba Phule Mandi Shramik Kalyan Yojana is a Boon for Rajasthan Workers know what it is

File Photo

Labour Welfare: जयपुर। विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा 1 से 7 मई तक असंगठित क्षेत्र के कामगारों के हित में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जा रही है। इसी कड़ी में 6 से 8 मई तक निशुल्क ई-श्रम कार्ड पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय की सचिव पल्लवी शर्मा ने जानकारी दी कि इन शिविरों में श्रमिकों का मौके पर ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर ई-श्रम कार्ड जारी किया जाएगा। यह कार्ड श्रमिकों को राज्य सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने में सहायक होगा।

शिविर का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

6 मई 2025: हीरापुरा चौराहा चौखटी

7 मई 2025: सीकर रोड व रोड नं 14 चौखटी

8 मई 2025: इंडिया गेट, सीतापुरा चौखटी

यह भी पढ़ें

Isarda Dam: लो आ गई खुशखबरी, ईसरदा बांध का 90% कार्य पूर्ण, इस मानसून से 1,256 गांवों को मिलेगा पेयजल

यह मिलेगा फायदा

इन शिविरों में 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के श्रमिक आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल लेकर आकर तत्काल पंजीकरण करा सकते हैं। ई-श्रम कार्ड से श्रमिकों को छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन राशि, दुर्घटना सहायता, गंभीर बीमारियों में आर्थिक सहायता, बच्चियों के विवाह में मदद, बीमा योजनाएं, ट्यूशन फीस की पुनर्भरण और खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी पर वित्तीय लाभ जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा।इस अभियान में एक्शन एड स्वयंसेवी संस्था, ट्रेड यूनियन और कॉमन सर्विस सेंटर भी सहयोग कर रहे हैं। यह पहल असंगठित श्रमिकों को अधिकारों से जोड़ने और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Hindi News / Jaipur / E-Shram Card: श्रमिकों के लिए खुशखबरी, 6 से 8 मई तक निशुल्क शिविरों में बनेगा ई-श्रम कार्ड, यह मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो