scriptराजस्थान के 70 हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, हाईकोर्ट ने आरक्षण को सही माना | Good news for 70 thousand employees of Rajasthan, High Court accepted the reservation as correct | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के 70 हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, हाईकोर्ट ने आरक्षण को सही माना

राजस्थान हाईकोर्ट के एक मामले में फैसला सुनाने के बाद सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

जयपुरMay 08, 2025 / 09:53 am

Lokendra Sainger

rajasthan govt employee

राजस्थान हाईकोर्ट

राजस्थान में मंत्रालयिक कर्मचारियों को लेकर हाईकोर्ट की ओर से एक मामले में फैसला सुनाने के बाद खुशी की लहर है। कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती- 2023 में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से मंत्रालयिक कर्मचारियों को दिए गए आरक्षण की प्रक्रिया व 17 दिसंबर 2024 के परिणाम को सही माना है। साथ ही कोर्ट ने याचिकाओं को भी खारिज कर दिया है।
जस्टिस समीर जैन ने यह आदेश मोहित सोनी व अन्य की याचिकाओं पर दिया। याचिका में कहा गया कि मंत्रालयिक कर्मचारी वर्ग में जिनका चयन हुआ है, उनके सीईटी में प्रार्थियों से कम अंक हैं। उन्हें दोहरे आरक्षण का लाभ दिया है। ऐसे में कर्मचारी चयन बोर्ड ने आरक्षण की प्रक्रिया सही नहीं की है और इसके चलते ही प्रार्थी भर्ती प्रक्रिया में चयन होने से वंचित रहे हैं।

कोर्ट ने की याचिका खारिज

इसके जवाब में कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अधिवक्ता संदीप माहेश्वरी ने कहा कि सीईटी नियम-2022 के नियम 6 के तहत एमई श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए मानकों में छूट का प्रावधान है। बोर्ड ने डीओपी के 24 जून 2008 के परिपत्र की पालना की है और दोहरे आरक्षण का लाभ नहीं दिया है। प्रार्थियों के मुख्य परीक्षा में इन चयनित अभ्यर्थियों से कम अंक हैं और ऐसे में इनको बुलाया जाना कानूनी तौर पर गलत नहीं है।

कर्मचारियों के लिए नियुक्ति का रास्ता साफ

हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि मंत्रालयिक कर्मचारियों को भर्ती में दोहरा आरक्षण नहीं दिया है, बल्कि यह संवैधानिक तौर पर मान्यता प्राप्त वर्टिकल श्रेणी के भीतर ही होरिजेंटल आरक्षण के एकीकरण को दर्शाता है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भर्ती में मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए आरक्षित पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के 70 हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, हाईकोर्ट ने आरक्षण को सही माना

ट्रेंडिंग वीडियो