Dausa Crime : पहले शारीरिक संबंध बनाती फिर पैसे ऐंठती, पुलिस ने पकड़ा हनी ट्रैप गिरोह
Dausa Crime दौसा में एक हनी ट्रैप गिरोह पकड़ गया। हनी ट्रैप गिरोह में तीन महिलाएं शामिल थी। यह पहले झांसे में लेकर सहमति से शारीरिक संबंध बनाती हैं ओर फिर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठती थी। पूरी न्यूज पढ़ें।
Dausa Crime : महुवा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का खुलासा कर हनी ट्रैप के मुख्य सरगना को तीन महिलाओं के साथ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि पीड़ित राजवीर पुत्र रामगोपाल गुर्जर निवासी खावदा थाना महुवा ने 6 मई 2025 को मामला दर्ज कराया कि राजेंद्र गुर्जर निवासी पहाडी, सविता नांगलोई, चन्द्रपाल जाट निवासी वल्लभगढ हरियाणा, शबाना दिल्ली, प्रेमवती आगरा ने एक गिरोह बना रखा है, जो लोगों को झांसे में लेकर सहमति से शारीरिक संबंध बनाती हैं ओर फिर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपए हड़पने का काम करते हैं।
राजेन्द्र गुर्जर ने अपने साथी गिरोह को बुलाकर महुवा में 5 मई को एक होटल में ठहरा दिया। इस बीच उन्होंने षडयंत्र रचकर मुझे प्रताड़ित कर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपए मांगे। राजेन्द्र गुर्जर व उसके साथियों ने पहले भी एक महिला को महुवा की होटल में बुलाकर बयाना की तरफ के व्यक्ति के खिलाफ महुवा थाने पर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर पैसे हड़प लिए।
बनाई गई विशेष टीम, आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देश पर थानाधिकारी राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। जहां टीम ने चंद्रवीर और तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाइल, सिम व तीन हजार रुपए बरामद किए है। टीम में थानाधिकारी, सहायक उप निरीक्षक घनश्याम, हेड कांस्टेबल रामदेव, कांस्टेबल मनिंदर, सनी, सोनवीर, माया, महेश, गौरी शंकर, भागीरथ आदि शामिल रहे।
पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का खुलासा कर मुख्य सरगना चंद्रपाल उर्फ चंद्रवीर निवासी टीवी कॉलोनी, थाना कोसीकलां मथुरा उत्तर प्रदेश, शकुंतला दिल्ली, प्रेमवती दिल्ली, लवकुश उर्फ प्रीति नांगलोई, दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
दिए विशेष निर्देश
उक्त हनी ट्रैप के मामले को देखते हुए महुवा थाना अधिकारी ने कस्बे के होटल संचालकों को विशेष दिशा निर्देश देते हुए बताया कि ऐसे किसी भी मामले में होटल संचालकों की मिलीभगत पाई गई तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।