CM भजनलाल और खेल सचिव को मिली जान से मारने की धमकी, लिखा- IAS के टुकड़े कर सूटकेस में भर देंगे
CM Bhajan Lal received death threat: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव (IAS) नीरज के पवन को ईमेल के माध्यम से जान से मारने की गंभीर धमकी दी गई है।
CM Bhajan Lal received death threat: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव (IAS) नीरज के पवन को ईमेल के माध्यम से जान से मारने की गंभीर धमकी दी गई है। यह धमकी भरा मेल खेल परिषद की आधिकारिक आईडी पर भेजा गया, जिसमें आपत्तिजनक और हिंसक भाषा का प्रयोग करते हुए हमले की बात कही गई।
दरअसल, इस मेल में हत्या की धमकी के साथ-साथ सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। यह पांचवां मौका है जब एसएमएस स्टेडियम को ऐसी धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस और साइबर सेल ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर तैनात किया गया है।
मेल में क्या-क्या लिखा?
खेल परिषद की आधिकारिक आईडी पर भेजे गए मेल में लिखा है कि नीरज के पवन की हत्या करके उसके टुकड़े सूटकेस में बंद कर देंगे, अगर पुलिस हमें पड़ती है तो हम खुद को मानसिक रूप से बीमार बता कर छूट जाएंगे, हमारे पास पहले से मानसिक बीमारी का डॉक्टर सर्टिफिकेट है। पुलिस सो रही है वह कुछ नहीं कर सकती। अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भी हत्या कर देंगे।
विदेशी IP एड्रेस से भेजे गए मेल
बता दें, साइबर सेल की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि धमकी भरे ईमेल्स जर्मनी और नीदरलैंड्स सहित कई अन्य देशों के आईपी एड्रेस से भेजे गए हैं। जांच अधिकारियों का मानना है कि मेल भेजने वालों ने अपनी असली पहचान छुपाने के लिए वीपीएन (VPN) का सहारा लिया है। फिलहाल पुलिस, मेल सर्वर और इंटरनेशनल एजेंसियों के सहयोग से आरोपियों की सटीक लोकेशन और पहचान की कोशिश में लगी है।
यहां देखें वीडियो-
मेल की फॉरेंसिक जांच जारी
वहीं, इस घटना के बाद जयपुर के एसएमएस स्टेडियम सहित आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथ ही, सभी संदिग्ध ईमेल्स और डिवाइसेज़ की फॉरेंसिक जांच जारी है। खुफिया एजेंसियां भी इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नज़र आती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।