scriptCM भजनलाल ने जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ली उच्च स्तरीय बैठक, दीर्घकालीन कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश | CM Bhajan Lal held a high level meeting regarding traffic system in Jaipur | Patrika News
जयपुर

CM भजनलाल ने जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ली उच्च स्तरीय बैठक, दीर्घकालीन कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर शहर की वर्तमान ट्रैफिक स्थिति को तुरंत सुगम एवं सुचारू बनाने के निर्देश दिए।

जयपुरAug 01, 2025 / 10:39 pm

Lokendra Sainger

cm bhajanlal sharma

Photo- CM Bhajanlal X Handle

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर प्रमुख शहरों एवं जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सीएम शर्मा ने जयपुर शहर की वर्तमान ट्रैफिक स्थिति को तुरंत सुगम एवं सुचारू बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यातायात संचालन हेतु भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत दीर्घकालीन कार्ययोजना के लिए गृह एवं यातायात विभाग, जेडीए, शहरी विकास एवं आवासन व स्वायत्त शासन विभाग मिलकर सामूहिक जिम्मेदारी के साथ काम करें। साथ ही उन्होंने पुलिस एवं यातायात के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को जागरूक करते हुए ट्रैफिक सेंस को बढ़ावा दिया जाए।

बस स्टैण्डों से जेसीटीसीएल बस करें शुरू- सीएम

मुख्यमंत्री ने बैठक में जयपुर शहर में वाहनों के सुगम संचालन और जाम से राहत के लिए व्यापारियों एवं आमजन से सुझाव लेकर व्यस्ततम मार्गों पर वन वे ट्रैफिक संचालन की व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के चिन्हित ऑटो और बस स्टैण्ड के स्थानांतरण को शीघ्र लागू किया जाए। इसी क्रम में हीरापुरा बस टर्मिनल से मानसून के पश्चात बसों का तुरंत संचालन किया जाए।
सीएम शर्मा ने बैठक में जयपुर के नवीन स्थानांतरित बस स्टैण्डों से यात्रियों के शहर में आवागमन के लिए जेसीटीसीएल बसों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शहर में मल्टीलेवल पार्किंग को दे बढ़ावा- सीएम

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर मल्टीलेवल पार्किंग और उसकी उपयोगिता के अवसरों को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने शहर में जोन आधारित ई-रिक्शा संचालन के लिए जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाते हुए जेडीए को जब्त ई-रिक्शाओं के लिए यार्ड व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यातायात नियमों की सख्त पालना कराने और उल्लंघन पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, बढ़ती वाहनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए भविष्य में प्रमुख चौराहों को चिन्हित कर सिग्नल फ्री ट्रैफिक संचालन की कार्ययोजना बनाएं।

Hindi News / Jaipur / CM भजनलाल ने जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ली उच्च स्तरीय बैठक, दीर्घकालीन कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो