New Bus Stand: जयपुर में बनेंगे 2 नए बस स्टैंड? RTO ने इन सड़को के लिए दिया प्रस्ताव
Rajasthan News: फिलहाल RTO ने ट्रैफिक विभाग से इन दोनों जगहों पर एक विस्तृत सर्वे और रिपोर्ट मांगी है ताकि यह तय किया जा सके कि ये जगह बस स्टैंड के लिए उपयुक्त हैं या नहीं।
Bus Stand In Jaipur: राजस्थान के जयपुर जिले में 2 नए बस स्टैंड बनाने की योजना सामने आई है लेकिन जिन जगहों पर ये बस स्टैंड बनाए जाने का प्रस्ताव है, वे पहले से ही बेहद भीड़भाड़ वाले इलाके हैं। ऐसे में स्थानीय लोग चिंता जता रहे हैं कि इससे शहर की ट्रैफिक समस्या और बढ़ सकती है।
RTO ने इस योजना के लिए दो स्थानों को चिन्हित किया है। पहली जगह SMS हॉस्पिटल के पास बन रहे IPD टावर से लेकर रामनिवास बाग के दक्षिणी गेट तक की सड़क है, जो जेएलएन मार्ग पर पड़ती है। यहां से आगरा और दिल्ली की ओर जाने वाली निजी बसें चलेंगी। दूसरी जगह टोंक रोड की ओर जाने वाली बसों के लिए बाइस गोदाम पुलिया के नीचे की खाली ज़मीन है।
ट्रैफिक विभाग से मांगी रिपोर्ट
फिलहाल RTO ने ट्रैफिक विभाग से इन दोनों जगहों पर एक विस्तृत सर्वे और रिपोर्ट मांगी है ताकि यह तय किया जा सके कि ये जगह बस स्टैंड के लिए उपयुक्त हैं या नहीं। अधिकारी कह रहे हैं कि यह प्रस्ताव अभी शुरुआती चरण में है और अंतिम फैसला सर्वे के बाद ही लिया जाएगा।
ये बोले बस ऑपरेटर
बस ऑपरेटरों का कहना है कि उनके पास ठीक से बस खड़ी करने की भी जगह नहीं है। अभी स्टेचू सर्किल जैसे संकरे और व्यस्त इलाकों में बसें पार्क करने को मजबूर हैं, जिससे हर रोज ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। वे चाहते हैं कि शहर के अंदर उन्हें कुछ स्थायी जगह मिले ताकि संचालन में आसानी हो।
Hindi News / Jaipur / New Bus Stand: जयपुर में बनेंगे 2 नए बस स्टैंड? RTO ने इन सड़को के लिए दिया प्रस्ताव