scriptRajasthan: फर्जी एसआइ बनकर प्रशिक्षण लिया, रौब झाड़ने के लिए अधिकारियों संग फोटो खिंचवाए, जानें पूरा मामला | Breaking into the system by becoming a fake SI…took training, got photographed with officers to show off, know the whole matter | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: फर्जी एसआइ बनकर प्रशिक्षण लिया, रौब झाड़ने के लिए अधिकारियों संग फोटो खिंचवाए, जानें पूरा मामला

राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में फर्जी एसआइ बनकर प्रशिक्षण ले चुकी महिला को शास्त्री नगर थाना पुलिस ने सीकर से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला सीकर में किराए के मकान में रहकर कोचिंग छात्रा के रूप में फरारी काट रही थी।

जयपुरJul 04, 2025 / 08:26 am

anand yadav

आरोपी फर्जी एसआइ गिरफ्तार, पत्रिका फोटो

Fake SI Arrested: राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में फर्जी एसआइ बनकर प्रशिक्षण ले चुकी महिला को शास्त्री नगर थाना पुलिस ने सीकर से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला सीकर में किराए के मकान में रहकर कोचिंग छात्रा के रूप में फरारी काट रही थी। पुलिस उसकी दो साल से तलाश कर रही थी। इससे पहले पुलिस ने उसके पास से पुलिस की वर्दी, बैच, आइडी कार्ड और पुलिस बेल्ट बरामद किए थे।

चयन की फैलाई झूठी जानकारी

थानाप्रभारी महेन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मूली देवी उर्फ मोना बुगालिया (33) निवासी नीम्या का बास, डीडवाना है। उसने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा दी थी, लेकिन वह पास नहीं हुई थी। इसके बावजूद उसने सोशल मीडिया पर अपने चयन की झूठी जानकारी फैलाई और पुलिस अकादमी में फर्जी तरीके से प्रशिक्षण लिया। इस दौरान वह पुलिस की वर्दी पहनकर अकादमी में घूमती रही और आइपीएस व आरपीएस अधिकारियों के साथ फोटो भी खिंचवाए, ताकि लोगों पर उसका प्रभाव बना रहे।
राजस्थान पुलिस अकादमी, पत्रिका फोटो

मुख्य द्वार से प्रवेश नहीं करती थी आरोपी

जांच में यह भी सामने आया कि, मूली देवी को आइडी कार्ड की जांच का डर था, इसलिए वह आरपीए के मुख्य द्वार से प्रवेश नहीं करती थी। वह अधिकारियों और उनके परिजन के लिए बनाए गए विशेष द्वार से ही आती-जाती थी। पुलिस अब उसकी मदद करने वालों की जानकारी जुटा रही है। यह भी सामने आया है कि मूली देवी सीकर में रहते हुए वाट्सऐप कॉलिंग के जरिए लोगों को धमकाने का काम करती थी।
राजस्थान पुलिस अकादमी, पत्रिका फोटो

इस तरह सामने आया फर्जीवाड़ा

एसआइ के एक वाट्सऐप ग्रुप में सहकर्मी को धमकी देने की शिकायत अधिकारियों तक पहुंची। जांच के दौरान यह सामने आया कि मूली देवी का नाम किसी भी प्रशिक्षण बैच में शामिल नहीं था। इसके बाद वर्ष 2023 में आरपीए की ओर से शास्त्री नगर थाने में उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई थी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: फर्जी एसआइ बनकर प्रशिक्षण लिया, रौब झाड़ने के लिए अधिकारियों संग फोटो खिंचवाए, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो