scriptBorder Tension: सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने देर रात लिए ये महत्वपूर्ण निर्णय, सख्त सुरक्षा के निर्देश भी जारी | Border Tension: Chief Minister Bhajanlal Sharma strict over increasing tension on the border, security instructions issued | Patrika News
जयपुर

Border Tension: सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने देर रात लिए ये महत्वपूर्ण निर्णय, सख्त सुरक्षा के निर्देश भी जारी

Indian Border Security: राजस्थान में अलर्ट मोड: सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, मुख्यालय पर रहने का आदेश, सेना व केंद्रीय एजेंसियों से समन्वय के साथ सीमाओं की निगरानी के निर्देश।

जयपुरMay 08, 2025 / 11:53 pm

rajesh dixit

Indian Border Security

Indian Border Security

Civil Defence: जयपुर। सीमा पर उत्पन्न तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशभर, विशेषकर सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस को सतर्कता और सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, ऐसे में सुरक्षा संबंधी हर संभव उपाय तत्काल प्रभाव से किए जाएं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी राजकीय कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त करते हुए उन्हें मुख्यालय पर उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है।

संबंधित खबरें

गुरुवार शाम मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में शर्मा ने कहा कि राजस्थान पाकिस्तान सीमा से लगा राज्य है, इसलिए यह सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्लैक आउट ड्रिल की सख्ती से अनुपालना की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीमावर्ती क्षेत्रों में एसडीआरएफ की यूनिट्स तैनात की जाएं ताकि आपातकालीन स्थितियों में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके।

यह भी पढ़ें

Border Security : भारत-पाक तनाव के बीच गृह विभाग ने आपात स्थिति से निपटने के लिए दिए ये 10 अहम निर्देश

मुख्यमंत्री शर्मा ने श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे जिलों के लिए 5 करोड़ रुपये तथा फलौदी, जोधपुर और हनुमानगढ़ के लिए 2.5 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता स्वीकृत की है। इस सहायता से संबंधित जिलों में आवश्यक उपकरण, संसाधन और सेवाएं मुहैया कराई जा सकेंगी। उन्होंने इन जिलों में चिकित्सा, खाद्यान्न, पेयजल, बिजली, पुलिस और प्रशासनिक सेवाओं से संबंधित रिक्त पदों को तुरंत भरने के भी निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आरएसी और होमगार्ड की अतिरिक्त कंपनियां सीमावर्ती जिलों में भेजने के आदेश दिए। फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और अस्पतालों में दवा तथा ब्लड बैंकों में आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री स्वयं सीमावर्ती जिलों के जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और आईजी से लगातार संपर्क में हैं और स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को सेना और केंद्रीय एजेंसियों से समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया है।
बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी यू.आर. साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

India Border Security: राजस्थान में अवैध बांग्लादेशी और म्यांमार (रोहिंग्या) नागरिकों के निष्कासन को लेकर बड़ा कदम

Hindi News / Jaipur / Border Tension: सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने देर रात लिए ये महत्वपूर्ण निर्णय, सख्त सुरक्षा के निर्देश भी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो