पूरी तरह रद्द ट्रेनें:
गाड़ी संख्या 14895 भगत की कोठी – बाड़मेरगाड़ी संख्या 14896 बाड़मेर – भगत की कोठी
गाड़ी संख्या 04880 मुनाबाव – बाड़मेर
गाड़ी संख्या 54881 बाड़मेर – मुनाबाव
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें:
12468 जयपुर – जैसलमेर: केवल बीकानेर तक चलेगी12467 जैसलमेर – जयपुर: बीकानेर से ही चलेगी, जैसलमेर से नहीं
रीशेड्यूल ट्रेनें:
14661 बाड़मेर – जम्मूतवी: 00:20 के बजाय 06:00 बजे प्रस्थान74840 बाड़मेर – भगत की कोठी: 03:30 के बजाय 06:30 बजे
15013 जैसलमेर – काठगोदाम: 02:40 के बजाय 07:30 बजे
रेगुलेट की गई ट्रेनें:
14662 जम्मूतवी – बाड़मेर: रास्ते में रेगुलेट, 09 मई को 07:30 बजे पहुंचेगी14087 दिल्ली – जैसलमेर: 09 मई को 07:00 बजे पहुंचेगी
15014 काठगोदाम – जैसलमेर: 09 मई को 06:30 बजे पहुंचेगी
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की पुष्टि जरूर कर लें। ऑपरेशन सिंदूर के चलते यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।