इस समय मात्र 0.25 मीटर पर खुले हैं गेट
बीसलपुर बांध के गेट पहली बार जुलाई में खुले हैं। यह भी एक इतिहास बना है। 24 जुलाई को बांध के गेट खोले गए। इसके बाद छह गेट तक खोले और इनकी हाइट दो से तीन मीटर तक की गई थी। लेकिन अब पानी की आवक कम होने से धीरे-धीरे बांध के गेट बंद होते गए और हाइट भी घट गई।4 अगस्त की बात की जाए तो बीसलपुर बांध के केवल दो गेट खुले हैं। इनकी हाइट 0.25 मीटर है। इनमें तीन हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।