scriptRajasthan Politics : राजस्थान से बड़ी खबर, गृह मंत्री शाह से मिलने गए MLA को रोका, गरमा गई सियासत, CM भी थे मौजूद | Big news from Rajasthan, MLA who went to meet Home Minister Shah was stopped, now politics has heated up | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics : राजस्थान से बड़ी खबर, गृह मंत्री शाह से मिलने गए MLA को रोका, गरमा गई सियासत, CM भी थे मौजूद

अब इस मामले में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस की ओर से अब भाजपा को इस मामले में घेरा जा रहा है।

जयपुरApr 18, 2025 / 01:01 pm

Manish Chaturvedi

Garbage Fee Case in Delhi: गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंचा दिल्ली नगर निगम का मामला, AAP ने लिखी चिट्ठी

Garbage Fee Case in Delhi: गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंचा दिल्ली नगर निगम का मामला, AAP ने लिखी चिट्ठी

जयपुर। गृहमंत्री अमित शाह कल आबूरोड आए थे। जहां कांग्रेस विधायक मोतीराम कोली को उनसे मिलने से रोक दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे। अब इस मामले में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस की ओर से अब भाजपा को इस मामले में घेरा जा रहा है।

संबंधित खबरें

कोली का आरोप है कि वहां खडे पुलिसकर्मियों ने उन्हें अमित शाह से मिलने नहीं दिया। उनकी दलील थी कि उनसे मिलने वाले लोगों की सूची में उनका नाम नहीं है। अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक इंदिरा मीणा व अन्य कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा है।
जूली ने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक समानता का अपमान है। यह संवैधानिक मर्यादा और सामाजिक न्याय की खुली अवहेलना है।

रेवदर आबू रोड़ से विधायक मोतीराम कोली को आबूरोड में हवाई पट्टी पर पहुंचने के बावजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने नहीं दिया गया। यह न केवल जनप्रतिनिधि का अपमान है, बल्कि प्रोटोकॉल और लोकतांत्रिक गरिमा का खुला उल्लंघन भी है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह सब मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुआ, यह एक घटना नहीं है, यह एक निर्वाचित विधायक के प्रोटोकॉल का हनन है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : राजस्थान से बड़ी खबर, गृह मंत्री शाह से मिलने गए MLA को रोका, गरमा गई सियासत, CM भी थे मौजूद

ट्रेंडिंग वीडियो