अब खाद्य सामग्री की दरें प्रत्येक महीने बाजार दरों के अनुसार तय होंगी। पहले केवल तीन फर्मों की ओर से दी गई दरों को ही लागू किया जाता था, लेकिन अब अधिक फर्मों को आमंत्रित किया जाएगा। इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और खाद्य सामग्री की दरें न्यूनतम स्तर पर आ सकेंगी, जिससे आमजन को सीधा लाभ होगा।
अधिकारी हर महीने करेंगे खाद्य सामग्री की दरों का परीक्षण
निगम के अधिकारी हर महीने ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों, नेफेड और रिटेल स्टोर्स में खाद्य सामग्री की दरों का परीक्षण करेंगे। यदि किसी आपूर्तिकर्ता फर्म की दरें बाजार दर से अधिक पाई जाती हैं, तो उस फर्म की सामग्री उस महीने अन्नपूर्णा भंडार पर नहीं रखी जाएगी।
इन अधिकारियों की लगाई ड्यूटी, परीक्षण के बाद तय होंगी दरें
शिल्पा पंवार : उपहार डिपार्टमेंटल स्टोर, जयपुर
अनिल गोयल : शहरी क्षेत्र से
लोकेश तसेरा : ग्रामीण क्षेत्र से
शैलेन्द्र सिंह, अनीता मीणा : रिटेल स्टोर्स से
राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार लागू होगी योजना
निगम के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि योजना को राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार ही लागू किया जाएगा। न्यूनतम दरों के लिए नई फर्मों को आमंत्रित किया गया है, जिनकी दरों के टेंडर 29 जुलाई को खोले जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में राशन डीलर जिस सामग्री की मांग करेगा, उसी के अनुसार खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।