IMD Warning : 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, तेजी से आया बीसलपुर बांध में पानी, त्रिवेणी नदी का गेज 7 मीटर पार
Bisalpur Dam Water Level: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट: बीसलपुर बांध में तेजी से बढ़ रहा जलस्तर, त्रिवेणी नदी 7 मीटर पार, अगले तीन घंटे अहम: जयपुर समेत 9 जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी।
Triveni River : जयपुर। राजस्थान में इस दिनों मौसम पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इस कारण मौसम विभाग हर तीन-तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी कर रहा है। मौसम विभाग ने दो जुलाई को सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक आठ बार अलर्ट जारी किया है। अभी ताजा अलर्ट के अनुसार आगामी तीन घंटे में राजस्थान के नौ जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। इधर त्रिवेणी नदी में तेज उफान आ गया है। बुधवार शाम तक त्रिवेणी नदी का गेज 7 मीटर को भी पार कर गया।
मौसम विभाग ने बुधवार शाम 4 बजकर 40 मिनट पर अलर्ट जारी किया है। इसके तहत जयपुर, नागौर, टोंक, सवाईमाधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, पाली, राजसमंद जिलों व आस-पास के क्षेत्रों में मध्यम वर्षा व कहीं-कहीं तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने व 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी। मौसम विभाग ने इन नौ जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने अन्य 20 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब यह है कि इन जिलों में मौसम सक्रिय है। लेकिन हल्की व मध्यम बारिश आ सकती है।
बीसलपुर बांध में तेजी से आ रहा पानी
बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया व टोंक व भीलवाड़ा जिलों में अच्छी बारिश हुई है। इस कारण बीसलपुर बांध में पानी की अच्छी आवक लगातार जारी है। पिछले 36 घंटे की बात की जाए तो बांध में 12 सेमी पानी की आवक हुई है। मंगलवार सुबह बांध का गेज जहां 312. 56 आरएल मीटर दर्ज किया गया था, वहीं बुधवार शाम पांच बजे तक बांध का गेल 312. 68 आरएल मीटर तक पहुंच गया है।
बीसलपुर बांध में त्रिवेणी नदी का पानी आता है। बुधवार शाम को त्रिवेणी नदी में जबरदस्त उफान देखने को मिला। नदी 6 मीटर से भी अधिक गेज के साथ बह रही है। यह पानी बांध में जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार सुबह तक बांध में करीब पांच से दस सेमी और गेज बढ़ जाएगा।