scriptJaipur: पार्क में नाबालिग को आइसक्रीम का लालच देकर साथ ले जा रहा था युवक, ऑटो में बिठाने से पहले ही लोगों ने मचा दिया शोर | Attempt To Kidnap 15 Year Old Girl In Jaipur Park After Giving Lure Of Ice-Cream | Patrika News
जयपुर

Jaipur: पार्क में नाबालिग को आइसक्रीम का लालच देकर साथ ले जा रहा था युवक, ऑटो में बिठाने से पहले ही लोगों ने मचा दिया शोर

Attempt To Kidnap Minor Girl: आरोपी पार्क में आकर पंद्रह वर्षीय लड़की को आइसक्रीम खाने को दे रहा था और फिर लड़की को अपने साथ ऑटो में ले जाने लगा।

जयपुरJul 08, 2025 / 09:10 am

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan News: जयपुर के वैशाली नगर क्षेत्र के एक पार्क में खेल रही नाबालिग लड़की को आइसक्रीम खिलाने के बाद अपने साथ ऑटो में ले जाने लगा, तभी लोगों ने देख लिया और हल्ला मचाने पर आरोपी भाग निकला। इस संबंध में चित्रकूट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार रात को इमरान मंसुरी नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
लोगों का आरोप है कि गत तीन-चार दिन से आरोपी पार्क में आकर पंद्रह वर्षीय लड़की को आइसक्रीम खाने को दे रहा था और फिर लड़की को अपने साथ ऑटो में ले जाने लगा। आरोपी के साथ एक अन्य युवक भी था। सूचना पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर लगा रही है कि वह लड़की को कहां ले जा रहा था और उसका उद्देश्य क्या था।

पार्क में खेलते समय इन बातों का ध्यान रखें बच्चें

बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों और स्वयं बच्चों को सतर्क रहना जरूरी है। पार्क में खेलते समय बच्चों को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:
(1) किसी अनजान व्यक्ति से कोई चीज़ (जैसे आइसक्रीम या खिलौने) न लें।
(2) अपने माता-पिता या अभिभावक की अनुमति के बिना किसी के साथ न जाएं।
(3) पार्क में अकेले खेलने की बजाय समूह में रहें।
(4) किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर तुरंत आस-पास के बड़े लोगों को बताएं।
(5) मोबाइल नंबर याद रखें या जेब में एक पर्ची रखें जिस पर माता-पिता का नंबर लिखा हो।
(6) यदि कोई जबरदस्ती करे तो ज़ोर से चिल्लाएं और सहायता मांगें।
(7) पार्क के बाहर किसी वाहन (जैसे ऑटो, कार) में न बैठें।
(8) देर शाम तक पार्क में न रुकें।
(9) यदि कोई फोटो खींचने की कोशिश करे तो उसे रोकें और सूचना दें।
(10) खुद को सुरक्षित रखने के लिए आत्मरक्षा के कुछ आसान उपाय सीखें।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: पार्क में नाबालिग को आइसक्रीम का लालच देकर साथ ले जा रहा था युवक, ऑटो में बिठाने से पहले ही लोगों ने मचा दिया शोर

ट्रेंडिंग वीडियो