पार्क में खेलते समय इन बातों का ध्यान रखें बच्चें
बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों और स्वयं बच्चों को सतर्क रहना जरूरी है। पार्क में खेलते समय बच्चों को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:(2) अपने माता-पिता या अभिभावक की अनुमति के बिना किसी के साथ न जाएं।
(3) पार्क में अकेले खेलने की बजाय समूह में रहें।
(4) किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर तुरंत आस-पास के बड़े लोगों को बताएं।
(5) मोबाइल नंबर याद रखें या जेब में एक पर्ची रखें जिस पर माता-पिता का नंबर लिखा हो।
(6) यदि कोई जबरदस्ती करे तो ज़ोर से चिल्लाएं और सहायता मांगें।
(7) पार्क के बाहर किसी वाहन (जैसे ऑटो, कार) में न बैठें।
(8) देर शाम तक पार्क में न रुकें।
(9) यदि कोई फोटो खींचने की कोशिश करे तो उसे रोकें और सूचना दें।
(10) खुद को सुरक्षित रखने के लिए आत्मरक्षा के कुछ आसान उपाय सीखें।