scriptNEET परीक्षा से पहले अलर्ट जारी, मेटल बटन, घड़ी, मोबाइल, सब बैन, गाइडलाइन का पालन अनिवार्य | Alert issued before NEET exam: Metal buttons, watches, mobiles – everything is banned! | Patrika News
जयपुर

NEET परीक्षा से पहले अलर्ट जारी, मेटल बटन, घड़ी, मोबाइल, सब बैन, गाइडलाइन का पालन अनिवार्य

NEET 2025: 36 हज़ार छात्रों की किस्मत का फैसला रविवार को जयपुर में, प्रशासन अलर्ट,
जयपुर में 90 सेंटरों पर होगी निगरानी, एक गलती पर कड़ी सज़ा तय।

जयपुरMay 03, 2025 / 08:35 pm

rajesh dixit

NEET UG 2025 Admit Card
NEET 2025 latest news: जयपुर। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET-2025 (UG) का आयोजन रविवार, 4 मई को जयपुर शहर के 90 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 36 हजार 24 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
NEET परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी, जबकि दिव्यांग परीक्षार्थियों को शाम 6 बजे तक का समय दिया गया है। परीक्षा की निगरानी के लिए 6 शहर समन्वयकों और 90 केन्द्राधीक्षकों की नियुक्ति की गई है।

संबंधित खबरें

जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा की सुचिता एवं पारदर्शिता में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नकल और पेपर लीक की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास सुनिश्चित करने को कहा है।

परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।


  • •धारा 10(1) के अनुसार 3 वर्ष की जेल व 1 लाख रुपये जुर्माना।

  • •धारा 10(2) के तहत 10 साल की जेल (जो आजीवन कारावास तक हो सकती है) व 10 लाख से 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना।

  • •दोषी पाए जाने पर सम्पत्ति की कुर्की व अधिहरण भी संभव।

गाइडलाइन का पालन अनिवार्य, सख्त चेकिंग होगी


  • •एडमिट कार्ड के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन
    फॉर्म भरकर लाना अनिवार्य है।

  • पोस्टकार्ड साइज फोटो चिपकाकर लाएं और एक पासपोर्ट साइज फोटो अतिरिक्त रखें।

  • •अंगूठे का बाएं हाथ का इंप्रेशन घर से लगाकर लाना होगा।

  • ओरिजनल ID जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक अनिवार्य है। फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी।

  • •परीक्षा में पेन केंद्र पर ही मिलेगा।

  • यह भी पढ़ें

    NEET-UG के कारण बड़ा फैसला, राजस्थान की इन परीक्षाओं पर लगा ब्रेक!

ड्रेस कोड और प्रतिबंध


  • •परीक्षार्थियों को हल्के रंग के सादे कपड़े पहनने होंगे, जिनमें मेटल न हो।

  • •छात्राएं सलवार-कुर्ता या ट्राउजर-टीशर्ट पहन सकती हैं।

  • हाई हील सैंडल, जूते, आभूषण, घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ आदि पूरी तरह वर्जित रहेंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहेंगी। किसी भी प्रकार की नकल अथवा अनियमितता की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय से परीक्षा केंद्र पहुंचें, दिशा-निर्देशों का पालन करें और परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में सहयोग करें।

Hindi News / Jaipur / NEET परीक्षा से पहले अलर्ट जारी, मेटल बटन, घड़ी, मोबाइल, सब बैन, गाइडलाइन का पालन अनिवार्य

ट्रेंडिंग वीडियो