19 अप्रेल को बहरोड़ के कुंड रोड पर कपास मील के पीछे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतक की शिनाख्त राहुल कुमार (26वर्ष) निवासी हनुमान नगर, थाना खोहरी कलां जिला नूंह, हरियाणा के रूप में हुई, जो कि गुरुग्राम में रैपिडो बाइक टैक्सी का काम करता था। राहुल 18 अप्रेल को अपनी बाइक और मोबाइल फोन के साथ घर से निकला था। शाम तक परिजनों को उसके फोन से फिरौती की मांग की कॉल आने लगी। अगली सुबह उसकी लाश मिली।
पुलिस जांच में सामने आया कि बिलासपुर की एक डिलीवरी कंपनी में काम करने वाले तीन युवकों ने रैपिडो के माध्यम से बाइक बुक करा राहुल को गुरुग्राम से बहरोड़ बुलाया और चौथे साथी को भी वहीं बुलाकर राहुल को बंधक बना लिया। फिरौती की मांग पूरी न होने पर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
बहरोड़ थानाधिकारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सायबर ट्रेसिंग और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर घटना में लिप्त मुख्य आरोपी नितेश पुत्र नरेश स्वामी (22 वर्ष) निवासी भावता की ढाणी वार्ड नं. 23 थाना बहरोड़ को सोमनाथ सोसायटी बहरोड़ से गिरफ्तार किया। मृतक की बाइक भी उसी के पास से बरामद हुई। दो अन्य आरोपी गौरव और रोहित पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। तीनों को न्यायालय ने 28 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।
आरोपी की गिरफ्तारी में क्यूआरटी टीम की विशेष भूमिका रही। कोटपूतली के कांस्टेबल मनोज कुमार की खास भूमिका रही, जिनकी सतर्कता और तत्परता से पुलिस को सफलता हासिल हुई।