ASP Surendra Sharma Bribe Case Update: उसके खिलाफ सवाई माधोपुर के विभिन्न विभागों से मासिक बंधी लेने के गंभीर आरोप लगे हैं, जो उसकी व्यापक अवैध वसूली को दर्शाता है। जांच में यह भी सामने आया है कि विवेक सोनी दलाल प्रदीप से ऑनलाइन मासिक बंधी लेता था, जिससे उसकी गतिविधियों का ऑनलाइन माध्यम से भी विस्तार हो रहा था।
जयपुर•May 22, 2025 / 02:01 pm•
JAYANT SHARMA
ASP सुरेंद्र कुमार शर्मा (फोटो: पत्रिका)
Hindi News / Jaipur / ASP से जुड़े ACB केस में बड़ा नाम आया सामने, रातों रात इस अधिकारी को उठाया… हर महीने लेता था हजारों रुपए