scriptRIICO का बड़ा फैसला: भूमिगत बिजली, सीसी सड़कों से चमकेगा उद्योग क्षेत्र, मिली 45 करोड़ की सौगात | RIICO big decision: Industrial sector will shine with underground electricity and CC roads | Patrika News
जयपुर

RIICO का बड़ा फैसला: भूमिगत बिजली, सीसी सड़कों से चमकेगा उद्योग क्षेत्र, मिली 45 करोड़ की सौगात

RIICO Jaipur: RIICO का मास्टरप्लान जारी: विश्वकर्मा विस्तार में होगा सबसे बड़ा बदलाव, 2025 तक विश्वकर्मा उद्योग क्षेत्र की सूरत बदल जाएगी, जानिए कैसे ?

जयपुरMay 22, 2025 / 03:55 pm

rajesh dixit

Industrial Development: जयपुर। राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की सक्रिय पहल से जयपुर के विश्वकर्मा एवं विश्वकर्मा-विस्तार औद्योगिक क्षेत्र को अब आधुनिक बुनियादी सुविधाओं की नई सौगात मिलने जा रही है। रीको (RIICO) द्वारा इन क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए कुल 45 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे सड़कों, नालियों और विद्युत लाइनों के उन्नयन जैसे प्रमुख कार्य किए जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

2024-25 में 28 करोड़ की स्वीकृति, 17 करोड़ के कार्यादेश

कर्नल राठौड़ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में ही रीको ने 2791.85 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की और 1726.20 लाख रुपए के कार्यादेश जारी किए। इन कार्यों में अब तक 423.82 लाख रुपए व्यय भी किए जा चुके हैं।

मुख्य कार्य और उपलब्धियां

• 14 किमी लंबाई में सड़कों का डामरीकरण और सीमेंट कंक्रीट सड़कों का निर्माण।

• 13,500 वर्ग मीटर में पेव्डशोल्डर का निर्माण।

• 2 किमी में नालियों का उन्नयन।
• 3.50 किमी लंबाई में ओवरहेड विद्युत लाइनों को भूमिगत केबल में परिवर्तित करना।

इनमें से अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं जबकि शेष कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। रीको समय-समय पर उद्यमियों व एसोसिएशन से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें

Housing Scheme: जेडीए आवासीय योजना, 765 भूखण्ड़ों के लिए अब तक मात्र 3,234 आवेदन, लॉटरी 2 जुलाई को

2025-26 में होंगे और भी बड़े काम

• अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भी 1700.55 लाख रुपये की लागत से नई परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, जिनमें शामिल हैं:

• 7.25 किमी सड़कों का व्हाइट टॉपिंग सीमेंट कंक्रीट पेवमेंट द्वारा उन्नयन।
• 3.20 किमी नालियों का आरसीसी बॉक्स टाइप संरचना द्वारा उन्नयन।

• मुख्य चौराहों पर ओवरहेड विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाना।

• चिन्हित सड़कों को चौड़ा करना।

यह भी पढ़ें

सुनहरा मौका: रीको देगा 7100 औद्योगिक भूखण्ड, लॉटरी में बदल सकती है किस्मत, जानिए कब और कैसे करें आवेदन

Hindi News / Jaipur / RIICO का बड़ा फैसला: भूमिगत बिजली, सीसी सड़कों से चमकेगा उद्योग क्षेत्र, मिली 45 करोड़ की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो