scriptमाध्यमिक शिक्षा विभाग में 297 कार्मिक संदिग्ध, 34 के खिलाफ दो और मामले दर्ज | Patrika News
जयपुर

माध्यमिक शिक्षा विभाग में 297 कार्मिक संदिग्ध, 34 के खिलाफ दो और मामले दर्ज

एसओजी में अब तक 65 कार्मिकों के खिलाफ हो चुके चार मुकदमे दर्ज, डमी अभ्यर्थी बैठाकर व फर्जी डिग्रियों से नौकरी पर लगे

जयपुरMay 22, 2025 / 11:06 pm

pushpendra shekhawat

SOG Jaipur
जयपुर. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने दस्तावेज सत्यापन के दौरान सही नहीं पाए जाने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के 297 कार्मिकों को संदिग्ध माना और जांच के बाद 34 कार्मिकों के खिलाफ दो और प्रकरण दर्ज किए हैं। अब तक 65 कार्मिकों के खिलाफ डमी अभ्यर्थी बैठाकर या फिर फर्जी डिग्री लगाकर माध्यमिक शिक्षा विभाग में नौकरी पाने के चार मामले दर्ज हो चुके हैं।

संबंधित खबरें

एटीएस एवं एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) के हेल्पलाइन नम्बर 9530429258 जारी किए गए। हेल्पलाइन नंबर पर बड़ी संख्या में डमी और फर्जी डिग्रियों से संबंधित परिवादियों ने शिकायत की। इस पर सभी सरकारी विभागों में गत पांच वर्ष में हुई भर्तियों की जानकारी मांगी गई है। साथ ही, यह भी कहा गया कि विभाग अपने स्तर पर कमेटी बनाकर यह तस्दीक करें कि परीक्षा देने वाला और नौकरी करने वाला लोकसेवक एक ही व्यक्ति है या अलग-अलग। भर्ती किए गए कर्मचारियों के शैक्षणिक पात्रता के दस्तावेज, आवेदन के समय प्रस्तुत आवेदन पत्र, फोटो, हस्ताक्षर सहित अन्य दस्तावेज की गहनता से जांच करवाएं। निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर की अध्यक्षता में 8 सदस्यों की समिति का गठन किया गया। समिति ने 34 कार्मिकों की सूची और भेजी है, जिनमें किसी ने डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दी तो किसी ने फर्जी डिग्री लगाई।

इन परीक्षाओं से संबंधित आरोपी

व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 व 2022, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022, अध्यापक लेवल-1 भर्ती परीक्षा 2018, प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018-19, शारीरिक शिक्षा ग्रेड तृतीय भर्ती परीक्षा 2018 व 2022, पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा 2018, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक भर्ती परीक्षा 2018, अध्यापक लेवल-1 विशेष शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022, प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 से संबंधित हैं।

अब इनके खिलाफ दर्ज हुए मामले

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (उण) जालोर में व्याख्याता शैलेष कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (झुझुनी) जालोर में वरिष्ठ अध्यापक भलवंती कुमारी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (डूंगरी) जालोर में व्याख्याता विनीता, वरिष्ठ अध्यापक विक्रम कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (गलिफा) जालोर में वरिष्ठ अध्यापक विष्णु कुमार बिश्नोई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (ईसरोल) जालोर में वरिष्ठ अध्यापक श्रीराम बिश्नोई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (मालवाड़ा) जालोर में व्याख्याता दीपेन्द्र बिश्नोई व मनोज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (जोधावास) जालोर में वरिष्ठ अध्यापक सुंदरलाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (सुंटाकोई) जालोर में वरिष्ठ अध्यापक श्रवण कुमार बिश्नोई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (दुगावा) सांचौर में वरिष्ठ अध्यापक जोईताराम देवासी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (चितलवाना) जालोर में व्याख्याता दिनेश कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (टांपी) जालोर में व्याख्याता मनोहर बिश्नोई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (जानवी) जालोर में वरिष्ठ अध्यापक पप्पूराम सियाक व सुरेन्द्र कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (सांगड़वा) जालोर में वरिष्ठ अध्यापक नरेन्द्र कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (मालवाड़ा) जालोर में व्याख्याता रमेश चन्द्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (रणोदर) जालोर में वरिष्ठ अध्यापक सुरेश कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (खिरोड़ी) जालोर में व्याख्याता भंवरलाल बिश्नोई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (भुतेल) जालोर में वरिष्ठ अध्यापक ईसराराम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (हालीबाब) जालोर में वरिष्ठ अध्यापक श्रवण कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (वीरावा) जालोर में व्याख्याता इंदू बाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अजोदार) सांचौर में वरिष्ठ अध्यापक महेन्द्र कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (गैंग) सांचौर में वरिष्ठ अध्यापक भजनलाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (जयोरी) सांचौर में व्याख्याता विक्रम सारण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (मेदाजागीर) सांचौर में वरिष्ठ अध्यापक गोविंद कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (दांतिया) सांचौर में व्याख्याता भंवरलाल बिश्नोई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बांबरला) सांचौर में प्रधानाध्यापक रूड़ाराम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बादसम) सांचौर में वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (मौखातरा) सांचौर में वरिष्ठ अध्यापक रघुनाथ राम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (सुरावा) सांचौर में व्याख्याता दीनालाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (राजीव नगर) सांचौर में वरिष्ठ अध्यापक महेन्द्र कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (सरनाऊ) सांचौर में व्याख्याता भंवरलाल और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (सेडिया) सांचौर में व्याख्याता श्रवण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Jaipur / माध्यमिक शिक्षा विभाग में 297 कार्मिक संदिग्ध, 34 के खिलाफ दो और मामले दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो