scriptIMD का येलो अलर्ट, अगले तीन घंटे में तीव्र हीटवेव के बीच जानें कहां-कहां होगी बारिश | IMD issues yellow alert, hopes of some relief amid intense heatwave in the next three hours | Patrika News
जयपुर

IMD का येलो अलर्ट, अगले तीन घंटे में तीव्र हीटवेव के बीच जानें कहां-कहां होगी बारिश

Yellow Alert: बिजली, बारिश और तेज़ हवाओं का अलर्ट, 30-40 KM प्रति घंटा की रफ्तार से आ रही है हवा, बिजली गिरने की चेतावनी।

जयपुरMay 22, 2025 / 04:24 pm

rajesh dixit

Weather Alert Today: जयपुर। जयपुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र, जयपुर ने 22 मई को दोपहर 4 बजे एक येलो अलर्ट (YellowAlert) जारी किया है। चेतावनी के अनुसार, आगामी तीन घंटों में जयपुर जिले सहित अजमेर, टोंक, अलवर, बूंदी, सीकर, भीलवाड़ा और कोटा जिलों के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और हल्की बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें

Hot Heatwave Alert: राजस्थान में तीव्र हीटवेव का कहर, अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक

क्या बरतें सावधानी:

मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि मेघगर्जन के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, पेड़ों के नीचे न रुकें और बिजली से जुड़े उपकरणों को बंद रखें। विभाग ने यह भी कहा है कि मौसम सामान्य होते ही अपनी दिनचर्या फिर से शुरू करें।
अधिक जानकारी के लिए मौसम विभाग की वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ पर जाएं।

weather alert

प्रदेश में भीषण गर्मी और धूल भरी आंधी का कहर

जयपुर। राजस्थान में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में तीव्र हीटवेव (गंभीर लू) और गर्म रातों का अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में लू और गर्म रातें दर्ज होने की प्रबल संभावना जताई गई है। वहीं गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनूं जिलों में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव और उष्ण रात्री की चेतावनी दी गई है।

Hindi News / Jaipur / IMD का येलो अलर्ट, अगले तीन घंटे में तीव्र हीटवेव के बीच जानें कहां-कहां होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो