शिविर में 1,904 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 1,327 युवाओं का प्राथमिक चयन विभिन्न क्षेत्रों में किया गया। साथ ही, 97 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया। इस प्रकार कुल 1,424 युवाओं को रोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त हुए।
शिविर में निर्माण, लॉजिस्टिक, होटल, बैंकिंग, मेडिकल, आईटी, फार्मा, सिक्योरिटी, कॉल सेंटर व बीमा जैसे क्षेत्रों से जुड़े 30 निजी नियोजकों ने भाग लिया और युवाओं को मौके पर ही रोजगार के अवसर प्रदान किए।
इस अवसर पर 10 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जबकि 5 निजी नियोजकों को युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में डॉ. समित शर्मा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “जीवन में तन की नहीं, मन की शक्ति अधिक महत्वपूर्ण होती है। मन को शांत व एकाग्र रखकर निरंतर प्रयास करते रहें।” उन्होंने यह भी बताया कि हालिया बजट घोषणा के तहत अगले वर्ष तक 1.5 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि एवं रोजगार विभाग के निदेशक धर्मपाल मीणा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारों को प्रति माह भत्ता प्रदान कर आर्थिक सहायता दी जा रही है। साथ ही, पूरे राज्य में रोजगार सहायता शिविरों का आयोजन कर युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ा जा रहा है।