scriptJob Fair: रोजगार शिविर से खुला सुनहरे भविष्य का द्वार, 1,327 युवाओं को मिली बड़ी सौगात | Job fair Employment camp opened the door to a golden future, 1,327 youth got a big gift | Patrika News
जयपुर

Job Fair: रोजगार शिविर से खुला सुनहरे भविष्य का द्वार, 1,327 युवाओं को मिली बड़ी सौगात

Employment Camp: रोजगार सहायता शिविर में 1,327 युवाओं का हुआ प्राथमिक चयन, 97 को मिलेगा प्रशिक्षण
युवाओं के सुनहरे भविष्य की खुली राह।

जयपुरMay 22, 2025 / 07:47 pm

rajesh dixit

बनीपार्क स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कैरियर मार्गदर्शन एवं रोजगार सहायता शिविर का आयोजन

Job Opportunities: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने के प्रयासों के तहत गुरुवार को उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जयपुर की ओर से बनीपार्क स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक भव्य कैरियर मार्गदर्शन एवं रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया।
शिविर में 1,904 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 1,327 युवाओं का प्राथमिक चयन विभिन्न क्षेत्रों में किया गया। साथ ही, 97 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया। इस प्रकार कुल 1,424 युवाओं को रोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें

Housing Scheme: जेडीए आवासीय योजना, 765 भूखण्ड़ों के लिए अब तक मात्र 3,234 आवेदन, लॉटरी 2 जुलाई को

शिविर में निर्माण, लॉजिस्टिक, होटल, बैंकिंग, मेडिकल, आईटी, फार्मा, सिक्योरिटी, कॉल सेंटर व बीमा जैसे क्षेत्रों से जुड़े 30 निजी नियोजकों ने भाग लिया और युवाओं को मौके पर ही रोजगार के अवसर प्रदान किए।
इस अवसर पर 10 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जबकि 5 निजी नियोजकों को युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में डॉ. समित शर्मा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “जीवन में तन की नहीं, मन की शक्ति अधिक महत्वपूर्ण होती है। मन को शांत व एकाग्र रखकर निरंतर प्रयास करते रहें।” उन्होंने यह भी बताया कि हालिया बजट घोषणा के तहत अगले वर्ष तक 1.5 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि एवं रोजगार विभाग के निदेशक धर्मपाल मीणा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारों को प्रति माह भत्ता प्रदान कर आर्थिक सहायता दी जा रही है। साथ ही, पूरे राज्य में रोजगार सहायता शिविरों का आयोजन कर युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ा जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / Job Fair: रोजगार शिविर से खुला सुनहरे भविष्य का द्वार, 1,327 युवाओं को मिली बड़ी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो