scriptजयपुर में व्यापारियों के ग्रुप में महिला ने डाले अश्लील मैसेज और फोटो, व्हाट्सएप पर दूसरी महिला को बताया सप्लायर | A woman posted obscene messages and photos in a group of traders in Jaipur, and called another woman a supplier on the WhatsApp group | Patrika News
जयपुर

जयपुर में व्यापारियों के ग्रुप में महिला ने डाले अश्लील मैसेज और फोटो, व्हाट्सएप पर दूसरी महिला को बताया सप्लायर

व्यापारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक महिला की ओर से दूसरी महिला के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है।

जयपुरMay 19, 2025 / 01:23 pm

Manish Chaturvedi

पत्रिका फोटो..

पत्रिका फोटो..

जयपुर। व्यापारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक महिला की ओर से दूसरी महिला के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। मामला करणी विहार थाना इलाके का है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मॉल के व्यापारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

सुबह नींद में थे मरीज, तभी इस बड़े सरकारी अस्पताल में लगी आग, मची अफरा-तफरी, परिजन बचाने के लिए दौड़े

जिसमें एक महिला उसके चरित्र के बारे में अश्लील व वॉइस मैसेज डालती हैं । साथ ही उसके बारे में झूठी खबर फैलाती है कि वह लड़कियां सप्लाई करने का काम करती है और गंदे गंदे फोटोस के साथ प्यार, प्रेम के संबंध बनाकर शारीरिक संबंध बनाने का काम करती है।
यह भी पढ़ें

VIDEO : जयपुर में लगी भीषण आग, सुबह सुबह मच गई अफरा-तफरी, दौड़ी दमकलें और पुलिस, दहशत में आए लोग..

ऐसे में समाज में उसके मान सम्मान को ठेस पहुंची है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की ओर से व्यापारियों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रहीं है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में व्यापारियों के ग्रुप में महिला ने डाले अश्लील मैसेज और फोटो, व्हाट्सएप पर दूसरी महिला को बताया सप्लायर

ट्रेंडिंग वीडियो