scriptIndian Railways: तकनीकी कार्य से प्रभावित होंगी 6 ट्रेनें, एक ट्रेन आंशिक रद्द, ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित | 6 trains will be affected due to technical work of railways, one train will be partially cancelled, passengers will face inconvenience | Patrika News
जयपुर

Indian Railways: तकनीकी कार्य से प्रभावित होंगी 6 ट्रेनें, एक ट्रेन आंशिक रद्द, ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

Railway Updates: अजमेर-मैसूर स्पेशल ट्रेन में सातारा, कराड़ और सांगली स्टेशनों पर ठहराव बढ़ा, पूर्वी तटीय रेलवे में संभलपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित।

जयपुरApr 28, 2025 / 10:46 am

rajesh dixit

Train Cancellations: जयपुर। रेलवे ने यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अजमेर-मैसूर स्पेशल ट्रेन के ठहराव को सातारा, कराड़ और सांगली स्टेशनों तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब यह ट्रेन सोमवार से सातारा में रात 8:17 बजे, कराड़ में 9:17 बजे और सांगली में 10:37 बजे रुकेगी। इसके अलावा, पूर्वी तटीय रेलवे द्वारा संभलपुर स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण जून अंत तक कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा। इसके साथ ही मदार-मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य के कारण छह ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

सातारा में रुकेगी अजमेर-मैसूर स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने यात्री सुविधाओं के मद्देनजर अजमेर-मैसूर स्पेशल ट्रेन से सातारा, कराड़ और सांगली स्टेशन पर ठहराव शुरू करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सोमवार से अजमेर-मैसूर स्पेशल ट्रेन अजमेर से रवाना होकर सातारा स्टेशन पर रात 8:17 बजे पहुंचेगी। तीन मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर कराड स्टेशन पर रात 9:17 बजे व सांगली स्टेशन पर रात 10:37 बजे पहुंचेगी।

बदले रूट से चलेगी जोधपुर-पुरी ट्रेन

पूर्वी तटीय रेलवे के संभलपुर स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस वजह से 25 से 29 जून के मध्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 29 जून को लालगढ़-पुरी ट्रेन, 25 जून को पुरी-लालगढ़ ट्रेन, पुरी-जोधपुर ट्रेन, 28 जून को जोधपुर-पुरी ट्रेन परिवर्तित मार्ग सरला-संभलपुर सिटी होकर संचालित होगी।
यह भी पढ़ें

RPSC: वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती में दो विषयों में की पदों की वृद्धि, आदेश जारी

एक ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी, 3 री-शिड्यूल

मदार-मारवाड जंक्शन रेलवे स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य के कारण सोमवार को जयपुर-मारवाड़ जंक्शन समेत 6 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। जयपुर-मारवाड़ जंक्शन-जयपुर ट्रेन का संचालन ब्यावर से मारवाड़ जंक्शन के मध्य आंशिक रद्द रहेगा। साबरमती-दौलतपुर चौक ट्रेन साबरमती से डेढ़ घंटे देरी से, साबरमती-लखनऊ ट्रेन भी साबरमती से सवा घंटे देरी से रवाना होगी। अजमेर-सोजत रोड के बीच इंदौर-जोधपुर ट्रेन सवा घंटे व दिल्ली सराय-पोरबंदर ट्रेन 30 मिनट तक रेगुलेट रहेगी।

Hindi News / Jaipur / Indian Railways: तकनीकी कार्य से प्रभावित होंगी 6 ट्रेनें, एक ट्रेन आंशिक रद्द, ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

ट्रेंडिंग वीडियो