Mahavatar Narsimha: मल्टीप्लैक्स में वही जाते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है..
इस वजह से आम दर्शक यह फिल्म नहीं देख पा रहे हैं। शहर के बिनाका मॉल स्थित मल्टीप्लैक्स में फिल्म लगाई गई है लेकिन सिर्फ दो शो ही दिखाए जा रहे हैं। जबकि यह फिल्म ऐसी है कि इसके लिए स्क्रीन कम पड़ रहे हैं। शहर के हिंदूवादी व अन्य संगठनों ने कहा है कि समाज को दूषित करने वाली फिल्म लगाई जा रही हैं। संगठनों का कहना है कि मल्टीप्लैक्स में वही जाते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है। थियेटर में कम दर की टिकट होती है।
समाज को दूषित करने वाली फिल्म लगा रहे
सक्षम के अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम ने कहा कि शहर में समाज को दूषित करने वाली फिल्म लगाने में कोई परहेज नहीं किया जा रहा। सिनेमा घरों के संचालक ऐसी धार्मिक और संस्कारवान बनाने वाली फिल्म नहीं लगा रहे हैं। कई स्कूल प्रबंधन अपने बच्चों को यह फिल्म दिखाना चाहते हैं। कई संगठन भी बड़ी संख्या में फिल्म देखने को ईच्छुक हैं लेकिन महंगी टिकट की वजह से लोग फिल्म नहीं देख पा रहे हैं। एसोसिएशन को जनभावना का ख्याल रखना चाहिए।