प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब चालक को झपकी आ गई और नियंत्रण खो बैठा। तेज रतार में चल रही बस सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर के बाद ड्राइवर बुरी तरह बस में ही फंस गया। उसे बाहर निकालने के लिए कटर लाना पड़ा।
बस यात्राओं में सुरक्षा के सवाल
यात्री और परिजन इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध हैं। इस हादसे ने एक बार फिर रात में लंबी दूरी की बस यात्राओं में सुरक्षा के सवाल खड़े कर दिए हैं। रात के समय चलने वाली लंबी दूरी की बस सेवाएं अक्सर आरामदायक और समय की बचत का माध्यम मानी जाती हैं, लेकिन लगातार हो रहे
सड़क हादसों ने इनकी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कई बार ड्राइवरों की थकान, ओवरटाइम ड्राइविंग, खराब सड़कें, वाहनों की अनदेखी मेंटेनेंस और प्रशासन की ढिलाई इन दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनती है।