spa centre : स्वयं को स्थानीय विधायक का करीबी बताने वाले एकता चौक स्थित रॉयल क्राउन स्पा सेंटर के संचालक आशुतोष पाण्डे पर विजय नगर पुलिस ने बुधवार को दुराचार समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस टीम स्पा सेन्टर भी गई, लेकिन वहां ताला लगा मिला। पुलिस मोबाइल नम्बर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। उसके दो बच्चे हैं। कुछ समय पहले वह क्राउन स्पा सेंटर गई थी। संचालक आशुतोष ने आठ हजार रुपए प्रतिमाह की सैलरी पर उसे मैनेजर के पद पर काम पर रखा। कुछ दिन बाद आशुतोष उसे केबिन में ले गया। मसाज सिखाने के बहाने उससे दुराचार किया। मंगलवार को उसने एसपी कार्यालय में आशुतोष के खिलाफ शिकायत की। आरोप लगाया कि आशुतोष स्वयं को भाजपा नेता और स्थानीय विधायक का करीबी बताकर धमकी देता था। हालांकि विधायक अभिलाष पांडे ने उससे सम्बंध होने से इनकार किया है।
spa centre (photo-patrika)
spa centre : महिला की शिकायत पर कार्रवाई
देर रात तक खुला रहता था स्पा- बुधवार को विजय नगर पुलिस की टीम स्पा सेंटर पहुंची तो ताला लगा मिला। आशुतोष का मोबाइल बंद था। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि स्पा में कई और युवतियां काम करती थीं। कई बार स्पा देर रात तक खुला रहता था।
Hindi News / Jabalpur / भाजपा विधायक का करीबी बता रहा था, अब स्पा सेंटर संचालक पर एफआइआर दर्ज