आपदा प्रबंधन के लिए जारी की गई एडवायजरीsocial media Advisory : राज्य शासन ने जिला कलेक्टर को जिले में आपदा प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए एडवायजरी जारी की है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। ऐसे में उन सभी ग्रुप एडमिन्स को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि ग्रुप में कुछ भी आपत्तिजनक पोस्ट होती है तो वे सीधे जिम्मेदार होंगे।
●अस्पतालों में आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां, उपकरण उपलब्ध रहें। डॉक्टर, स्टाफ उपस्थित रहें। ब्लड बैंक में सभी ग्रुप के रक्त की मात्रा रहे। ●सोशल मीडिया पर पूर्ण निगरानी रखें तथा देश के विरुद्ध भड़काऊ पोस्ट अथवा सामग्री पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करें, जिससे प्रदेश में माहौल खराब न हो।
●जिला प्रशासन को तय करना होगा कि जिलों में पर्याप्त खादय सामग्री, पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस इत्यादि उपलब्ध रहें। लोग खादय सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का अनावश्यक भंडारण नहीं करें।
●लोक स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि आपात स्थिति में पेयजल की पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध रहे।
●अति संवेदनशील स्थलों की सूची को अद्यतन करें। इसमें अस्पताल, पावर प्लांट, तेल एवं गैस के डिपो, धार्मिक स्थल, भारत सरकार के संस्थान की जानकारी रखी जाए। ●ग्राम एवं पंचायत स्तर पर नागरिक सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाए जिससे लोगों में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना बनी रहे।
●अग्निशमन सेवाओं को सक्रिय रखा जाए। इसके लिए उपकरणों की जांच कर ली जाए। संचार सेवाओं को सुचारू बनाया जाए। – ●पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पर्याप्त संख्या में चालू स्थिति में रखा जाए। आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल एवं शहरों में सायरन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
●गैर सरकारी संगठनों, राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी और सिविल स्वयं सेवकों की भागीदारी तय की जाए। ताकि, राहत एवं बचाव कार्य में प्रभावी सहयोग मिल सकें। ●उद्योगों में उत्पादन सुचारू रूप से जारी रखा जाए। उनकी सुरक्षा और पुख्ता की जाए। लोक निर्माण विभाग सड़कें, पुलों की देखभाल एवं सुरक्षा सुनिश्चित करें।
Hindi News / Jabalpur / social media Advisory : सोशल मीडिया पर शेयर की भड़काऊ पोस्ट, तो होगी सीधे जेल