मार्क किए नोट के साथ भेजा डमी ग्राहक
मदनमहल पुलिस ने एक युवक को दो मार्क किए नोट देकर स्पा सेंटर(Spa Center) भेजा। काउंटर पर संचालक गोहलपुर निवासी शिवांश राजपूत ने रुपए लेकर उसे युवती के साथ केबिन में मसाज के लिए भेज दिया। युवक के इशारे पर पुलिस ने वहां छापा मारा। वहां संचालक शिवांश व तीन युवतियां मिलीं। पुलिस ने पांच हजार रुपए और दो फोन जब्त किए हैं। पुलिस ने केबिन खुलवाया। वहां हनुमानताल निवासी अली हैदर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में था। कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली।
हजार रुपए में जिस्म का सौदा
पुलिस ने मौके पर तीन युवतियों से पूछताछ की। उसने बताया कि शिवांश स्पा में आने वाले ग्राहकों से एक हजार रुपए लेता था। उन्हें उनके साथ केबिन में भेज दिया जाता था। युवतियों ने देह व्यापार की बात भी पुलिस के सामने कबूल की है।
दूसरे के नाम पर लाइसेंस
पुलिस टीम ने शिवांश से लाइसेंस मांगा। लाइसेंस यश दुबे के नाम पर है। उसकी वैधता भी 31 मार्च को समाप्त हो चुकी है। थाने में युवतियों और महिला के बयान दर्ज किए गए हैं। शिवांश और अली हैदर को गिरफ्तार कर लिया गया।