scriptबाबू के तबादले से नाराज विधायक ने अधिकारी को किया निलंबित, अब बहाली के आदेश | MLA angry with Babu transfer suspended officer now orders for reinstatement | Patrika News
जबलपुर

बाबू के तबादले से नाराज विधायक ने अधिकारी को किया निलंबित, अब बहाली के आदेश

MP News: मध्यप्रदेश से शक्ति के दुरुपयोग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहीं सीधी की महिला विधायक को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को निलंबित कराना भारी पड़ गया।

जबलपुरAug 03, 2025 / 09:15 am

Avantika Pandey

MP News

MP News बाबू के तबादले से नाराज विधायक ने अधिकारी को किया निलंबित

MP News: मध्यप्रदेश से शक्ति के दुरुपयोग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहीं सीधी की महिला विधायक को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को निलंबित कराना भारी पड़ गया। हाईकोर्ट ने इसे शक्ति का दुरुपयोग बताया। वहीं कोर्ट ने सीईओ राजेश रायकवार का निलंबन आदेश निरस्त कर तत्काल बहाली के आदेश दिए।

ये है पूरा मामला

सीईओ राजेश की ओर से याचिका में कहा गया, उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की गांधीग्राम शाखा के एक क्लर्क का सीधी तबादला किया था। इससे नाराज महिला विधायक (याचिका में नाम नहीं) ने 5 जून को फोन पर याची को डांटा-धमकाया। आरोप लगाया कि उसने विधायक, प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर अपशब्द कहे हैं। विधायक के साथ दो और विधायकों ने प्रभाव का इस्तेमाल कर प्रभारी मंत्री के जरिए 10 जून को याचिकाकर्ता को निलंबित करा दिया।

यह प्रशासनिक कार्रवाई नहीं

सुनवाई में कोर्ट ने पाया, सीईओ के खिलाफ की गई कार्रवाई प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है, बल्कि अहम को ठेस पहुंचने से जुड़ा विषय है। कार्रवाई नियमित प्रशासनिक कार्यों को लेकर नहीं, बल्कि अत्यधिक शक्तियों का प्रयोग कर पक्षपातपूर्ण व विधायक के इशारे पर की गई थी।

Hindi News / Jabalpur / बाबू के तबादले से नाराज विधायक ने अधिकारी को किया निलंबित, अब बहाली के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो