scriptएमपी के ऊपर से गुजर रही ‘मानसून ट्रफ लाइन’, 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी | Heavy rain warning in 26 districts of MP | Patrika News
जबलपुर

एमपी के ऊपर से गुजर रही ‘मानसून ट्रफ लाइन’, 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Mp weather: मौसम विभाग ने मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, पन्ना और सतना जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

जबलपुरJul 17, 2025 / 04:07 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

Mp weather: मध्यप्रदेश के कई संभागों में लगातार बारिश का दौर चल रहा है। जबलपुर में बीते दिन भर रूठे रहे सावन के बादल सुबह से बरस पड़े। रिमझिम के साथ तेज बारिश का सिलसिला शाम तक जारी रहा। दिन भर में सवा इंच बारिश ने वातावरण की उमस खत्म कर दी। मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है। अगले कुछ दिनों तक मौसम का यही मिजाज रहेगा।
अधिकतम तापमान पांच डिग्री नीचे गिरा। यह 28.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री कम था। रात का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज हुआ। यह सामान्य था। हवा में नमी बढ़ी और 92 फीसदी दर्ज की गई। रात 8.30 बजे तक 30.4 मिमी (1.2 इंच ) बारिश दर्ज की गई। सीजन में कुल वर्षा का आंकड़ा 605.8 मिमी (23.8 इंच ) पहुंच गया।

फिर बना कम दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र शिफ्ट होने से वर्षा की गतिविधियों में कुछ कमी आई थी। लेकिन सिस्टम फिर स्ट्रॉन्ग होता नजर आ रहा है। इस समय मानसून ट्रफ प्रदेश के ऊपरी हिस्से से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से जबलपुर सम्भाग के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की सम्भावना जताई गई है। इसके अलावा, प्रदेश के पास एक कम दबाव का क्षेत्र फिर सक्रिय हो गया है, जिससे फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू होने की सम्भावना है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, पन्ना और सतना जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां बिजली गिरने के साथ ही आंधी-तूफान आने की भी आशंका है। इसके अलावा विभाग ने श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर और मंडला जिलों के लिए अति भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Jabalpur / एमपी के ऊपर से गुजर रही ‘मानसून ट्रफ लाइन’, 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो