ये भी पढ़े –
एमपी में भयंकर आंधी की चेतावनी जारी, बारिश का भी अलर्ट तेज हवा के चलते गर्मी से राहत
गुरुवार को भी बादलों की मौजूदगी व तेज हवा के चलते गर्मी से राहत रही। दिन का अधिकतम तापमान एक डिग्री नीचे गिरकर 35.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम था। रात का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज हुआ। यह भी सामान्य से दो डिग्री कम था।
हवा में आ रही नमी
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और पूर्वी हिस्से में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस बना हुआ है। इसके अलावा एक ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहे हैं। इसकी वजह से समुद्र से हवा में नमी आ रही है। इन मौसम प्रणालियों की वजह से मौसम मे लगातार बदलाव हो रहा है। शुक्रवार को जबलपुर सहित सभाग के जिलों में आंधी, बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है। ऐसा ही मौसम 11 मई तक बना रहेगा। इस दौरान सभाग के जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं।