scriptमदर डेयरी में मक्खियां जमा रहीं दही, दूध को कर रही शुद्ध, ये वीडियो हुआ वायरल | food department raid at famous mother dairy in jabalpur | Patrika News
जबलपुर

मदर डेयरी में मक्खियां जमा रहीं दही, दूध को कर रही शुद्ध, ये वीडियो हुआ वायरल

mother dairy : शहर में पहले ही दूध के दाम आसमान छू रहे हैं। उस पर इसकी गुणवत्ता और स्वच्छता की गारंटी भी नहीं है। नामी डेयरी हो या खुले में बेचने वाले, सभी ग्राहकों को सिर्फ लूटने का काम ही कर रहे हैं।

जबलपुरJul 17, 2025 / 11:45 am

Lalit kostha

mother dairy

mother dairy

mother dairy : शहर में पहले ही दूध के दाम आसमान छू रहे हैं। उस पर इसकी गुणवत्ता और स्वच्छता की गारंटी भी नहीं है। नामी डेयरी हो या खुले में बेचने वाले, सभी ग्राहकों को सिर्फ लूटने का काम ही कर रहे हैं। मामला नामी मदर डेयरी पर खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई का है। जहां मक्खियों के बीच दही जमाया जा रहा था तो गंदगी में रखा दूध बेचने की तैयारी की जा रही थी। कार्रवाई के बाद महंगी और नामी डेयरी की पोल खुल गई है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दूध आदि खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता और स्वच्छता का ध्यान जरूर रखें।
मदर डेयरी में मक्खियां जमा रहीं दही, दूध को कर रही शुद्ध, ये वीडियो हुआ वायरल

mother dairy : खाद्य विभाग की कार्रवाई, पंजीयन निलम्बित

करौंदा नाले के पास मदर डेयरी में बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची, तो हर तरफ गंदगी नजर आई। दूध-दही खुला रखा था, जिसमें कीड़े पड़े थे और मक्खी भिनभिना रही थीं। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की जांच के दौरान पनागर रोड स्थित मदर डेयरी में पाया गया कि अत्यंत अस्वच्छ व अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में डेयरी कारोबार चल रहा था।
मदर डेयरी में मक्खियां जमा रहीं दही, दूध को कर रही शुद्ध, ये वीडियो हुआ वायरल

mother dairy : मदर डेयरी में दूध-दही में पड़े थे कीड़े, भिनभिना रही थीं मक्खी

इसलिए प्रतिष्ठान का खाद्य पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर परिसर को सील कर दिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 31 के अंतर्गत पंजीयन निलम्बन अवधि के दौरान प्रतिष्ठान से खाद्य कारोबार का संचालन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
मदर डेयरी में मक्खियां जमा रहीं दही, दूध को कर रही शुद्ध, ये वीडियो हुआ वायरल

mother dairy : पनीर समेत दुग्ध उत्पादों के 11 नमूने लिए

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 10 डेयरी का निरीक्षण किया। इस दौरान गुणवत्ता की जांच के लिए पनीर के 11 नमूने लिए। इन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा।

Hindi News / Jabalpur / मदर डेयरी में मक्खियां जमा रहीं दही, दूध को कर रही शुद्ध, ये वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो