अफगानी महिला से निकाह
एटीएस (ATS Action) से मिली जानकारी के अनुसार सोहबत खान 2015 में भारत आया। अफगानी पासपोर्ट फाड़ दिया।
भोपाल में मुलाकात अफगानी महिला से हुई, जो बतौर रिफ्यूजी रह रही थी। उससे निकाह किया और जबलपुर आ गया। यहां सोहबत ने फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनवाया। इसके बाद फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवासी प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस तैयार करवाया। इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 2020 में भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया।
एके-47 के साथ फोटो खिंचवाई
सोहबत 2020 में फर्जी भारतीय पासपोर्ट बना 2024 में अफगानिस्तान गया। उसने फेसबुक पर एके 47 बंदूक के साथ फोटो अपलोड की। इस पर एटीएस की नजर थी, टीम ने शुक्रवार को उसे दबोचा। सोहबत व साथी महेश, दिनेश से पूछताछ की जा रही है। सोहबत भारत में रह रहे 20 से ज्यादा अफगानियों के पासपोर्ट बनवा रहा था। दो के बन गए। सोहबत ने बताया कि एके-47 अफगानिस्तान के दोस्त की थी। शौक में फोटो खिंचवाई।