script7-8-9 मई एमपी में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी, यहां बरसेंगे बादल | Alert issued for heavy storm and rain in MP on 7,8 and 9 May, clouds will rain here | Patrika News
जबलपुर

7-8-9 मई एमपी में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी, यहां बरसेंगे बादल

MP Weather: मई की शुरुआत के साथ ही बादल-बारिश, आंधी की परिस्थितियां बनी हुई हैं। मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ की वजह से देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें, तो नौ मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।

जबलपुरMay 07, 2025 / 08:01 am

Avantika Pandey

heavy rain and storm alert in madhya pradesh

heavy rain and storm alert in madhya pradesh

MP Weather: मई की शुरुआत के साथ ही बादल-बारिश, आंधी की परिस्थितियां बनी हुई हैं। मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ की वजह से देखने को मिल रहा है। मंगलवार को भी सभाग के जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। शहर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी से राहत मिली। खासकर रात में पारा सामान्य से छह डिग्री कम था। इससे गर्मी में सर्दी का अहसास हुआ।
ये भी पढें – एमपी में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी चेतावनी

नौ मई तक बिगड़ा रह सकता है मौसम 

मौसम विभाग की मानें, तो नौ मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। कुछ जिलों में हवा की रफ्तार 50-60 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है। जबलपुर में भी गरज चमक के साथ बारिश(Rain Alert) के आसार हैं। मंगलवार को बादलों की मौजूदगी, बारिश व तेज हवा के चलते गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री कम था। रात का न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज हुआ। सामान्य से छह डिग्री कम होने के चलते रात में गुलाबी ठंड महसूस हुई।
ये भी पढें – भूकंप से हिला मध्यप्रदेश, देर रात कांपी धरती, नींद में घरों से भागे लोग

लगातार आ रही नमी

मौसम विभाग के अनुसार चार मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब, उत्तर-पश्चिम राजस्थान में हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात के रूप में सक्रिय है।दक्षिणी उत्तर प्रदेश में हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात बना हुआ है। एक द्रोणिका उत्तर-दक्षिण दिशा में मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक से होते हुए तमिलनाडु तक फैली है। उत्तरी मराठवाड़ा में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इन प्रणालियों के असर से अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है।

Hindi News / Jabalpur / 7-8-9 मई एमपी में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी, यहां बरसेंगे बादल

ट्रेंडिंग वीडियो