बारिश के कारण दिन के तापमान में गिरावट आई, जिससे मौसम में ठंडक रही। अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। 6 मई को आंधी व बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 3.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है।
इस कारण बदला मौसम
-जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। उत्तर पश्चिमी राजस्थान के पास चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। एक और अन्य चक्रवातीय घेरा राजस्थान के पास बना हुआ है, जो अरब सागर से तक विस्तृत है। -दक्षिण में ट्रफ लाइन बनी है। पूर्वी राजस्थान से मध्य प्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश, बांग्लादेश तक ट्रफ लाइन बनी है। इस ट्रफ लाइन से बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। -बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से आ रही नमी के कारण आंधी व बारिश हुई।
ये भी पढ़ें: संविदा कर्मियों और आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगा बकाया वेतन, बजट जारी 33 जिलों में बारिश अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलाम और सीहोर में आकाशीय बिजली गिरने, चमकने के साथ ओलावृष्टि और हवा की गति 80 किमी प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है। इसके साथ ही बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश खंडवा, खरगोन, मंदसौर, शाजापुर, भोपाल, रायसेन में ओलावृष्टि के साथ 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।
बैतूल, नीमच, आगर, झाबुआ, धार, हरदा, बुरहानपुर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, नर्मदापुरम, सागर, नरसिंगपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, डिंडोरी में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।