scriptबिजली कंपनी सख्त, एमपी में 20 गांव के 1 हजार घरों की काट दी बिजली | Electricity supply of 1000 houses in 20 villages was cut off in MP | Patrika News
इटारसी

बिजली कंपनी सख्त, एमपी में 20 गांव के 1 हजार घरों की काट दी बिजली

MP News: बिजली बिल जमा नहीं करने पर इससे पहले बिजली कंपनी ने सरकारी दफ्तरों तक की बिजली लाइन काट दी थी। इनमें पीपल मोहल्ला स्थित वन परिक्षेत्र कार्यालय शामिल रहा।

इटारसीMay 08, 2025 / 02:11 pm

Astha Awasthi

Electricity supply

Electricity supply

MP News: बिजली बिल नहीं जमा करने वालों के खिलाफ अब कंपनी ने सख्ती शुरू की है। इटारसी डिवीजन के 20 गांव के 1 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के घर की बिजली काट दी गई है। इनमें ज्यादातर ऐसे उपभोक्ता हैं जो पिछले कई महीनों से बकाया बिल की राशि नहीं दे रहे हैं। बता दें कि बिजली बिल जमा नहीं करने पर इससे पहले बिजली कंपनी ने सरकारी दफ्तरों तक की बिजली लाइन काट दी थी। इनमें पीपल मोहल्ला स्थित वन परिक्षेत्र कार्यालय शामिल रहा।
वन परिक्षेत्र कार्यालय का 19 हजार रुपए तीन माह का बिल बकाया होने पर लाइन काटने की कार्रवाई हुई थी। इस दौरान कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को एमरजेंसी लाइट की रोशनी में कामकाज निपटाना पड़ा। इसके अलावा सूरजगंज स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य कुछ स्कूलों की बिजली लाइन भी काटी गई थी।
ये भी पढ़ें: संविदा कर्मियों और आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगा बकाया वेतन, बजट जारी

शहर में 392 ट्रांसफार्मर, 28 हजार उपभोक्ता

बिजली कंपनी ने शहर के 16 अलग-अलग इलाकों में नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए स्थान चिन्हित किए थे, जिनमें से 10 स्थानों में नए ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं। इनमें क्षेत्र के हिसाब से लोड डिस्ट्रीब्यूशन करने की वजह से लोड बढ़ने से होने वाली फाल्ट की समस्या पूरी तरह खत्म होने का दावा किया गया।
वर्तमान में शहर में 392 ट्रांसफार्मर हैं। जिनसे 28 हजार उपभोक्ताओं को बिजली दी जाती है। इधर अघोषित बिजली कटौती से हो रही परेशानी को लेकर नगर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एजीएम एसके पांडेय से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने बताया कि मेंटनेंस के नाम पर आए दिन कटौती की जाती है। इसके अलावा थोड़ी हवा चलने पर भी लाइन बंद कर दी जाती है।

Hindi News / Itarsi / बिजली कंपनी सख्त, एमपी में 20 गांव के 1 हजार घरों की काट दी बिजली

ट्रेंडिंग वीडियो